आंबेडकर विवि आगरा का दीक्षांत समारोह होगा दो दिन देरी से, नई तारीख घोषित

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 86वां दीक्षांत समारोह अब 19 दिसंबर की बजाय 21 दिसंबर को होगा। राजभवन से स्वीकृति मिल गई है और गुरुवार दोपहर नई तारीख घोषित कर दी गई है। इस दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के छात्रों को ही पदक और उपाधियां प्रदान की जाएंगी।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 03:21 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 03:21 PM (IST)
आंबेडकर विवि आगरा का दीक्षांत समारोह होगा दो दिन देरी से, नई तारीख घोषित
आंबेडकर विवि आगरा में दीक्षांत समारोह की तैयारियां चल रही हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय का 86वां दीक्षांत समारोह अब 19 दिसंबर की बजाय 21 दिसंबर को होगा। राजभवन से स्वीकृति मिल गई है और गुरुवार दोपहर नई तारीख घोषित कर दी गई है। इस दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के छात्रों को ही पदक और उपाधियां प्रदान की जाएंगी। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के छात्रों के लिए बाद में दीक्षांत समारोह आयोजित करने की योजना है।

विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि दीक्षांत समारोह 21 दिसंबर को होगा। राज्यपाल/कुलाधिपति की सहमति मिलने के बाद यह तारीख तय की गई है। इस दीक्षांत समारोह में सत्र 2019-20 के छात्रों को ही पदक और उपाधि दी जाएंगी। कोरोना महामारी व अन्य कारणों से दीक्षांत समारोह आयोजित न होने की वजह से इनको पदक और उपाधि नहीं मिल पाई है।

कुलपति के संक्रमित होने से टल गया था दीक्षांत समारोह

शैक्षणिक सत्र 2019-20 के छात्रों का दीक्षांत समारोह पांच अप्रैल, 2021 को होना था। तारीख घोषित हो गई थी। मार्च के अंतिम सप्ताह में कुलपति प्रो. अशोक मित्तल के कोरोना संक्रमित होने की वजह से दीक्षांत समारोह स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद दूसरी तारीख कोरोना महामारी की वजह से घोषित नहीं हो पाई।

शिवानी सिंह को सर्वाधिक 13 पदक मिलने हैं

विश्वविद्यालय के 86वें दीक्षांत समारोह के लिए पदकों की घोषणा मार्च में ही कर दी गई थी। उसके हिसाब से एसएन मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस फाइनल प्रोफेशनल की छात्रा शिवानी सिंह को सर्वाधिक 13 पदक मिलने हैं। इसमें 12 स्वर्ण पदक और एक रजत पदक शामिल है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूची अपलोड भी कर दी गई थी। समारोह में कुल 104 पदक दिए जाने थे। इसमें से 73 पदक छात्राओं को और 31 पदक छात्रों को मिलने थे। अब दीक्षांत समारोह कराए जाने पर पदकों की संख्या और बढ़ सकती है। कुछ परिणाम जो उस समय जारी नहीं हुए थे, उनके परिणाम आ चुके हैं।

पदक प्राप्‍त करने वाले छात्र छात्राएं ही होंगे आमंत्रित

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पीएचडी, एमफिल और डीलिट के छात्रों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह में केवल पदक प्राप्त करने वाले छात्र ही आएंगे। समारोह 21 दिसंबर को होना है। जेपी सभागार में होने वाले समारोह में इस साल 350 अतिथियों को बुलाने की ही योजना है क्योंकि सभागार में कुर्सियों की संख्या ही इतनी है। इसलिए इस साल समारोह में पीएचडी, डीलिट और एमफिल के छात्रों को नहीं बुलाया जाएगा। इन छात्रों की संख्या 70 के आसपास है। समारोह में केवल पदक प्राप्त करने वाले छात्र ही आमंत्रित किए जाएंगे। इसके अलावा समारोह में कार्य परिषद, विद्या परिषद, टीबी पीड़ित बच्चे जिन्हें विश्वविद्यालय ने गोद लिया है, गोद लिए हुए स्कूल के छात्र ही बुलाए जाएंगे। पदक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 67 है, जो अपने साथ किसी एक स्वजन को ही ला सकेंगे।

chat bot
आपका साथी