SN Medical College: आगरा में बढ़ रहे एलर्जी के मरीज, जानिए क्या रहा SN Medical की OPD का हाल

SN Medical College एसएन की ओपीडी में 1503 मरीजों को दिया गया परामर्श मेडिसिन की ओपीडी में 296 चर्म रोग में 180 मरीज। कीडे़ काटने से दर्द और सूजन खांसी नहीं हो रही ठीक। बारिश के मौसम में फंगल इन्फेक्शन के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 03:45 PM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 03:45 PM (IST)
SN Medical College: आगरा में बढ़ रहे एलर्जी के मरीज, जानिए क्या रहा SN Medical की OPD का हाल
एसएन की ओपीडी में 1503 मरीजों को दिया गया परामर्श।

आगरा, जागरण संवाददाता। एसएन मेडिकल कालेज की ओपीडी में सोमवार को कीडे़ काटने से सूजन और दर्द के मरीजों की संख्या अधिक रही। मेडिसिन विभाग की ओपीडी में सर्दी जुकाम और खांसी ठीक न होने के मरीज ज्यादा आए। एसएन की मेडिसिन की ओपीडी में सबसे अधिक 296 मरीजों को परामर्श दिया गया। यहां सर्दी जुकाम, खांसी ठीक न होने के मरीजों की संख्या अधिक रही। इसके साथ ही ओपीडी में सांस फूलने, बेचैनी, घबराहट के मरीजों को परामर्श दिया गया। चर्म रोग विभाग की ओपीडी में कीडे़ काटने से सूजन और दर्द के मरीजों की संख्या अधिक रही। बारिश के मौसम में फंगल इन्फेक्शन के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। बाल रोग विभाग की ओपीडी में सर्दी और बुखार के मरीज ज्यादा रहे। ये करें ठंडे पेय पदार्थों का सेवन न करें गर्म पानी का सेवन करें बाजार के खाद्य पदार्थों का सेवन करें पानी में भीगने पर कपडे बदल लें मच्छर और कीड़ों से बचें मौसम बदलने से वायरल संक्रमण फैल रहा है। बुखार आने के बाद छींक और खांसी की समस्या हो रही है। 10 दिन बाद भी खांसी ठीक नहीं हो रही है। इस बार खांसी ठीक होने पर 15 दिन लग रहे हैं। डा मृदुल चतुर्वेदी, मेडिसिन विभाग एसएन मेडिकल कालेज इस मौसम में कीडे़ काटने से सूजन और दर्द की समस्या के साथ 40 फीसद मरीज आ रहे हैं। ऐसे केस में मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खाना घातक हो सकता है। डाक्टर से परामर्श लेकर ही दवा लें। डा यतेंद्र चाहर, अध्यक्ष चर्म रोग विभागाध्यक्ष 

chat bot
आपका साथी