Schools Closed: आगरा में 20 मई तक बंद रहेंगे सभी माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थान

शासन ने जारी किया शासनादेश आनलाइन कक्षाएं भी रहेंगी स्थगित। माध्यमिक विद्यालय व उच्च शिक्षण संस्थान राज्य विश्वविद्यालयों व महाविद्यालय पर होगा लागू। जिन शिक्षक और कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम व अन्य प्रशासनिक दायित्व की जिम्मेदारी मिली है वह उनका निर्वहन करते रहेंगे।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 09:55 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 09:55 AM (IST)
Schools Closed: आगरा में 20 मई तक बंद रहेंगे सभी माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थान
आगरा में 20 मई तक सभी स्‍कूल कॉलेज बंद रहेंगे।

आगरा, जागरण संवाददाता। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण शासन ने माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों को 20 मई तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान विद्यालय, कालेज या महाविद्यालय परिसर में किसी भी शिक्षक, विद्यार्थी, कर्मचारी और अधिकारी को उपस्थित नहीं रहना होगा। न ही इस दौरान आनलाइन कक्षाएं ही संचालित की जाएगी। पहले संस्थान परिसर व आनलाइन कक्षाएं आदेश 15 मई तक बंद रखने का आदेश था।

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि विशेष सचिव कुमार राघवेंद्र सिंह ने 10 मई को शासनादेश भेजा है, जिसमें कोरोना संक्रमण के कारण माध्यमिक विद्यालय 20 मई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों के साथ शिक्षक व कर्मचारी स्वस्थ व सुरक्षित रहें। इस दौरान आनलाइन कक्षाएं भी पूरी तरह बंद रहेंगीं। इस दौरान किसी भी माध्यमिक विद्यालय में शैक्षिक कार्य बंद रहेगा और शिक्षक, विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे। जिन शिक्षक और कर्मचारियों को वर्क फ्राम होम व अन्य प्रशासनिक दायित्व की जिम्मेदारी मिली है, वह उनका निर्वहन करते रहेंगे।

बंद रहेंगे उच्च शिक्षण संस्थान

उक्त आदेश राज्य उच्च शिक्षा विभाग के अधीन सभी उच्च शिक्षण संस्थान, राज्य व निजी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय पर भी लागू होगा। वहां भी संस्थान परिसर को भौतिक रूप से बंद किया जाएगा और शिक्षक, विद्यार्थी, कर्मचारी व अधिकारी की उपस्थिति नहीं होगी। आनलाइन कक्षाएं भी 20 मई तक स्थगित रहेंगी। 

chat bot
आपका साथी