आल इंडिया मेंस नेशनल रैंकिग टेनिस चैंपियनशिप आज से

आगरा लान टेनिस सेंटर में क्वालीफाइंग मुकाबलों की होगी शुरुआत इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:22 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:22 PM (IST)
आल इंडिया मेंस नेशनल रैंकिग टेनिस चैंपियनशिप आज से
आल इंडिया मेंस नेशनल रैंकिग टेनिस चैंपियनशिप आज से

आगरा : आगरा लान टेनिस एसोसिएशन को दो आल इंडिया मेंस नेशनल रैंकिग चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। दयालबाग के सिकंदरपुर स्थित आगरा लान टेनिस सेंटर में पहला टूर्नामेंट शनिवार से और दूसरा 11 दिसंबर से होगा।

शुक्रवार को आगरा लान टेनिस सेंटर में हुई प्रेसवार्ता में आगरा लान टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल उमेश वर्मा ने बताया कि आल इंडिया व उप्र टेनिस एसोसिएशन ने आगरा को एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि वाले दो टूर्नामेंटों की मेजबानी का मौका दिया है। चार दिसंबर से होने वाले टूर्नामेंट में देश के 80 से अधिक प्रोफेशनल खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आगरा के हनु वर्मा, यश बघेल क्वालीफाइंग राउंड में भाग लेंगे। छह दिसंबर से मुख्य ड्रा के मुकाबले होंगे, जिनमें क्वालीफाई करने वाले आठ और 24 उच्च राष्ट्रीय रैंक के खिलाड़ियों समेत 32 खिलाड़ी खेलेंगे। टूर्नामेंट में तमिलनाडु के एल. बदरीनाथ को पहली वरीयता मिली है। विजेता को रैंकिग प्वाइंट्स व एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। 11 दिसंबर से होने वाले दूसरे टूर्नामेंट में पंजीकरण कराने वाले खिलाड़ियों के साथ ही पहले टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। आगरा लान टेनिस एसोसिएशन के सचिव संजय शर्मा ने कहा कि टूर्नामेंट से आगरा के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि टूनामेट आयोजन के लिए जोरदार तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। संबंधित सीनियर खिलाड़ियों से संपर्क किया जा रहा है और उनका मार्गदर्शन लिया जा रहा है। इस अवसर पर संजय कालरा, डा. नीरज बसंतानी, नकुल श्रीवास्तव, रोचक मुंडेजा, ऋषि सयाल, अजय कुमार आदि मौजूद रहे। (वि.)

chat bot
आपका साथी