Save the World: महामारी से दुनिया को बचाने को आगरा के कैलाश मंदिर पर अखण्ड महामृत्युंजय अनुष्ठान

Save the World कोरोना महामारी से दुनिया को बचाने के लिए कैलाश मंदिर में महंत गौरव गिरी द्वारा अखण्ड महामृत्युंजय अनुष्ठान का किया जा रहा आयोजन। आज शाम सात बजे से 11 पंडित शुरू करेंगे अखंड जाप का अनुष्ठान।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 03:53 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 03:53 PM (IST)
Save the World: महामारी से दुनिया को बचाने को आगरा के कैलाश मंदिर पर अखण्ड महामृत्युंजय अनुष्ठान
कैलाश मंदिर में महंत गौरव गिरी अखण्ड महामृत्युंजय अनुष्ठान करते हुए।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना महामारी ने जहां जान जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है वहीं पूरी दुनिया में इसके कारण हाहाकार मचा हुआ है। इस महामारी से दुनिया को बचाने के लिए तरह के प्रयत्न किए जा रहे हैं।दुनिया भर के साइंटिस्ट इस बीमारी के इलाज को खोजकर मानव जाति को बचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। कहते हैं कि जहां दवा काम नहीं आती वहां दुआ काम आती है।  इसी विचार को ध्यान में रखते हुए कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी कोरोना महामारी से दुनिया के बचाव के लिए एक महामृत्त्युंज जाप अनुष्ठान करने जा रहे हैं। 

कोरोना महामारी के कारण हो रहे विश्वव्यापी विनाश से इस समय कोई अनजान नहीं है। धरती पर कोई ऐसी जगह नहीं है जहां इस महामारी ने कहर न बरपाया हो। इस महामारी के कारण कोई अपने अपनों को खोने के ग़म से जूझ रहा है तो किसी के तो पूरे के पूरे परिवार ही खत्म हो गए और जो बची-कुची कसर है वो इस महामारी के कारण लगने वाले लॉक डाउन ने पूरी कर दी है। इस बीमारी ने लोगों को शारीरिक रूप में ही नहीं आर्थिक रूप में भी गहरी चोट दी है। कोरोना महामारी के पहली लहर के कहर से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि इसकी दूसरी लहर ने जो तांडव मचाना शुरू किया है उसके परिणाम तो पहले से भी अधिक भयावह हैं। इस सबके बीच दुनिया भर के वैज्ञानिक इस बीमारी का इलाज खोजने में लगे हुए हैं। हर ओर बस दुनिया को इस बीमारी से बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के बीच कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी ने भी दुनिया को बचाने के लिए ईश्वर से अरदास लगाई है कि इस बीमारी को जल्द से जल्द खत्म कर पूरी दुनिया को एक स्वस्थ और सम्पन्न जीवन दे। इसके लिए  महंत गौरव गिरी  द्वारा मंदिर में आज शाम 07:00 बजे से एक महामृत्त्युंज जाप अनुस्ठान का जाप की शुरुआत की जा रही है। महंत गौरव गिरी ने बताया कि मंदिर में लगातार 11 पंडित महामृत्युंजय जाप करेंगे और यह जाप तब तक चलता रहेगा जब तक कोरोना का कहर दुनिया से खत्म नहीं हो जाता। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस जाप के दौरान मंदिर में अखण्ड ज्योत भी जलाई जाएगी जो महामृत्युंजय जाप के साथ लगातार जलती रहेगी। 

chat bot
आपका साथी