जून में एक भी दिन खराब नहीं रही वायु गुणवत्ता

सीपीसीबी के अनुसार बुधवार को 13

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:37 PM (IST)
जून में एक भी दिन खराब नहीं रही वायु गुणवत्ता
जून में एक भी दिन खराब नहीं रही वायु गुणवत्ता

आगरा, जागरण संवाददाता । ताजनगरी में बुधवार को वायु गुणवत्ता मध्यम स्थिति में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार यहां एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 138 रहा, जो मंगलवार के एक्यूआइ 82 से अधिक था। जून में अब तक एक भी दिन वायु गुणवत्ता खराब नहीं रही है।

बुधवार को संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग और शास्त्रीपुरम स्थित आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही। संजय प्लेस में अति सूक्ष्म कण और दयालबाग व शास्त्रीपुरम में धूल कणों की मात्रा हवा में अधिक रही। जून में अब तक एक भी दिन वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में नहीं पहुंची है। इसकी वजह समय-समय पर हुई बूंदाबांदी, तेज हवा चलना और शनिवार व रविवार की साप्ताहिक बंदी को माना जा रहा है। जून में संजय प्लेस स्थित आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के अनुसार वायु गुणवत्ता नौ दिन अच्छी, सात दिन संतोषजक और सात दिन मध्यम स्थिति में रही है। किस तिथि में कैसी रही वायु गुणवत्ता (संजय प्लेस)

स्थिति, तिथि

अच्छी: 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 22

संतोषजनक: 2, 3, 4, 6, 7, 11, 17

मध्यम: 1, 5, 8, 9, 10, 12, 23 कहां कितना रहा एक्यूआइ

स्टेशन, मंगलवार, बुधवार

संजय प्लेस, 68, 116

दयालबाग, 56, 144

आवास विकास, 90, उपलब्ध नहीं

शास्त्रीपुरम 103, 155

आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशनों पर स्थिति

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

संजय प्लेस

कार्बन मोनोआक्साइड, 1, 7, 3

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 5, 26, 13

सल्फर डाइ-आक्साइड, 5, 8, 7

ओजोन, 13, 18, 16

अति सूक्ष्म कण, 79, 212, 116 मनोहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 8, 24, 15

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 3, 16, 9

सल्फर डाइ-आक्साइड, 9, 13, 11

ओजोन, 4, 54, 35

अमोनिया, 3, 9, 6

अति सूक्ष्म कण, 72, 260, 104

धूल कण, 110, 228, 144 शास्त्रीपुरम

कार्बन मोनोआक्साइड, 17, 32, 22

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 6, 20, 12

सल्फर डाइ-आक्साइड, 2, 3, 3

अमोनिया, 1, 2, 2

ओजोन, 7, 41, 33

अति सूक्ष्म कण, 63, 111, 80

धूल कण, 111, 234, 155

chat bot
आपका साथी