मध्यम स्थिति में रही वायु गुणवत्ता

गुरुवार को 137 रहा एक्यूआइ बुधवार को रहा था

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:43 PM (IST)
मध्यम स्थिति में रही वायु गुणवत्ता
मध्यम स्थिति में रही वायु गुणवत्ता

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में गुरुवार को वायु गुणवत्ता मध्यम स्थिति में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 137 रहा, जो बुधवार के एक्यूआइ 82 से अधिक था। हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों व धूल कणों की मात्रा बढ़ने से गुरुवार को बुधवार की अपेक्षा एक्यूआइ में उछाल आया।

बुधवार को शहर की वायु गुणवत्ता संतोषजनक स्थिति में रही थी। कई दिनों बाद शहरवासियों को स्वच्छ हवा में सांस लेने का मौका मिला था, लेकिन गुरुवार को एक्यूआइ में एक बार फिर वृद्धि देखने को मिली। पिछले कुछ दिनों में एक्यूआइ

तिथि, एक्यूआइ, स्थिति

3 दिसंबर, 117, मध्यम

4 दिसंबर, 213, खराब

5 दिसंबर, 178, मध्यम

6 दिसंबर, 252, खराब

7 दिसंबर, 169, मध्यम

8 दिसंबर, 82, संतोषजनक

9 दिसंबर, 137, मध्यम

शाहजहां गार्डन में रहा सबसे अधिक प्रदूषण

आगरा, जागरण संवाददाता। शहर में गुरुवार को ताजमहल के नजदीक शाहजहां गार्डन में हवा सबसे खराब रही। शाहजहां गार्डन स्थित आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशन पर एक्यूआइ 165 रहा, जो बुधवार के एक्यूआइ 87 से अधिक था। शास्त्रीपुरम शहर में दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्र रहा। एक्यूआइ 149 रहा, जो बुधवार के एक्यूआइ 89 से अधिक था। संजय प्लेस स्थित आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशन लगातार तीसरे दिन बंद रहा।

मनोहरपुर दयालबाग, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम और शाहजहां गार्डन में वायु गुणवत्ता मध्यम स्थिति में दर्ज की गई। चारों स्टेशनों पर हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक घुली रही। आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशनों पर एक्यूआइ

स्टेशन, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार

संजय प्लेस, -, -, -

मनोहरपुर दयालबाग, 140, 71, 103

आवास विकास, 192, -, 129

शास्त्रीपुरम, 145, 89, 149

शाहजहां गार्डन, 187, 87, 165 मानीटरिग स्टेशनों पर स्थिति

मनोहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 15, 36, 28

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 24, 49, 33

सल्फर डाइ-आक्साइड, 1, 2, 2

ओजोन, 8, 53, 27

अमोनिया, 3, 5, 4

अति सूक्ष्म कण, 44, 185, 103

धूल कण, 49, 121, 86 आवास विकास कालोनी

कार्बन मोनोआक्साइड, 18, 120, 55

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 13, 65, 34

सल्फर डाइ-आक्साइड, 13, 15, 14

ओजोन, 7, 18, 12

अमोनिया, 7, 11, 9

धूल कण, 45, 256, 129 शास्त्रीपुरम

कार्बन मोनोआक्साइड, 3, 51, 18

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 15, 68, 39

सल्फर डाइ-आक्साइड, 15, 29, 19

ओजोन, 1, 52, 31

अमोनिया, 3, 8, 5

अति सूक्ष्म कण, 30, 263, 149

धूल कण, 38, 148, 105 शाहजहां गार्डन

कार्बन मोनोआक्साइड, 10, 111, 24

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 2, 42, 25

सल्फर डाइ-आक्साइड, 12, 18, 15

ओजोन, 10, 79, 62

अमोनिया, 9, 14, 11

अति सूक्ष्म कण, 33, 318, 165

धूल कण, 44, 207, 128

chat bot
आपका साथी