संजय प्लेस और दयालबाग में अच्छी स्थिति में रही वायु गुणवत्ता

शास्त्रीपुरम में सोमवार को संतोषजनक स्थिति में रही हवा ताजनगरी में 55 रहा एक्यूआइ रविवार को रहा था 53

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 08:05 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 08:05 PM (IST)
संजय प्लेस और दयालबाग में अच्छी स्थिति में रही वायु गुणवत्ता
संजय प्लेस और दयालबाग में अच्छी स्थिति में रही वायु गुणवत्ता

जागरण संवाददाता, आगरा: ताजनगरी में सोमवार को संजय प्लेस और दयालबाग में वायु गुणवत्ता अच्छी स्थिति और शास्त्रीपुरम में संतोषजनक स्थिति में रही। आवास विकास कालोनी के सेक्टर तीन-बी स्थित आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशन लगातार दूसरे दिन बंद रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को आगरा में एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 55 रहा, जो रविवार के एक्यूआइ 53 से अधिक था।

संजय प्लेस में सोमवार को एक्यूआइ 47 रहा, जो शनिवार के 41 से अधिक था। हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक घुली रही। दयालबाग के मनोहरपुर में एक्यूआइ 48 रहा, जो रविवार के 49 से कम था। हवा में धूल कणों की मात्रा अधिक रही। शास्त्रीपुरम में एक्यूआइ 68 रहा, जो रविवार के 70 से कम था। हवा में धूल कणों की मात्रा अधिक रही। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब, 301-400 तक बहुत खराब और 401-500 तक खतरनाक स्थिति में रहती है। आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशनों पर स्थिति

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

संजय प्लेस

कार्बन मोनोआक्साइड, 1, 13, 3

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 10, 17, 14

सल्फर डाइ-आक्साइड, 5, 8, 7

ओजोन, 16, 24, 19

अति सूक्ष्म कण, 12, 126, 47 मनोहरपुर, दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 7, 10, 9

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 2, 7, 4

सल्फर डाइ-आक्साइड, 3, 15, 6

अमोनिया, 3, 8, 6

ओजोन, 1, 34, 19

अति सूक्ष्म कण, 17, 83, 43

धूल कण, 19, 81, 48 शास्त्रीपुरम

कार्बन मोनोआक्साइड, 14, 22, 17

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 5, 11, 8

सल्फर डाइ-आक्साइड, 2, 3, 3

अमोनिया, 2, 5, 2

ओजोन, 2, 50, 27

अति सूक्ष्म कण, 17, 69, 46

धूल कण, 41, 89, 68 उफ, गर्मी और उमस, पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा:

: गर्मी और उमस से सोमवार को लोग दिन भर परेशान रहे। दोपहर में गर्म हवा चली, शाम को भी गर्मी से राहत नहीं मिली। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को तेज धूप निकलेगी।

सुबह सात बजे के बाद धूप तेज हो गई। नौ बजे कुछ देर के लिए बादल छाए। दोपहर 12 बजे के बाद धूप तेज हो गई और गर्म हवा चलने लगी। शाम को भी गर्म हवा चली। इससे अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

अभी और बढे़गी गर्मी

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी और गर्मी बढे़गी। मंगलवार से तेज धूप निकलेगी, इससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान बढ़ जाएगा। 27 जून तक तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री रह सकता है।

chat bot
आपका साथी