खराब स्थिति में रही वायु गुणवत्ता

आगरा जागरण संवाददाता। शहर में शनिवार को वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में दर्ज की गई। शुक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:44 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:44 PM (IST)
खराब स्थिति में रही वायु गुणवत्ता
खराब स्थिति में रही वायु गुणवत्ता

आगरा, जागरण संवाददाता। शहर में शनिवार को वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में दर्ज की गई। शुक्रवार को वायु गुणवत्ता मध्यम स्थिति में दर्ज की गई थी, मगर एक ही दिन में यह खराब स्थिति में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 213 रहा, जो शुक्रवार के एक्यूआइ 117 से कहीं अधिक था। हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ी हुई दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता के खराब होने की वजह से बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले कुछ दिनों में आगरा में एक्यूआइ :

तिथि, एक्यूआइ, स्थिति

29 नवंबर, 263, खराब

30 नवंबर, 203, खराब

1 दिसंबर, 284, खराब

2 दिसंबर, 332, बहुत खराब

3 दिसंबर, 117, मध्यम

4 दिसंबर, 213, खराब आवास विकास कालोनी में सर्वाधिक प्रदूषित रही हवा

आगरा, जागरण संवाददाता। शहर में शनिवार को आवास विकास कालोनी में वायु गुणवत्ता सबसे खराब रही। सेक्टर तीन-बी स्थित आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशन पर एक्यूआइ 240 दर्ज किया गया। शुक्रवार को मानीटरिग स्टेशन बंद रहा था। शहर में सबसे कम प्रदूषित मनोहरपुर दयालबाग रहा, जहां एक्यूआइ 183 दर्ज किया गया, जो शुक्रवार के एक्यूआइ 123 से अधिक था।

संजय प्लेस, मनोहरपुर दयालबाग में वायु गुणवत्ता मध्यम और आवास विकास कालोनी, शास्त्रीपुरम व शाहजहां गार्डन में खराब स्थिति में दर्ज की गई। पांचों मानीटरिग स्टेशनों पर हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक घुली रही। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और धूल कणों की मात्रा 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशनों पर एक्यूआइ

स्टेशन, शुक्रवार, शनिवार

संजय प्लेस, 107, 184

मनोहरपुर दयालबाग, 123, 183

आवास विकास, -, 240

शास्त्रीपुरम, 117, 228

शाहजहां गार्डन, 121, 217 मानीटरिग स्टेशनों पर स्थिति

संजय प्लेस

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोआक्साइड, 43, 122, 62

सल्फर डाइ-आक्साइड, 11, 24, 17

ओजोन, 7, 154, 106

अति सूक्ष्म कण, 71, 315, 185

धूल कण, 69, 180, 126 मनोहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 23, 53, 39

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 27, 49, 34

सल्फर डाइ-आक्साइड, 1, 1, 1

ओजोन, 8, 48, 32

अमोनिया, 5, 9, 6

अति सूक्ष्म कण, 60, 325, 183

धूल कण, 53, 166, 107 सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी

कार्बन मोनोआक्साइड, 24, 136, 66

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 13, 64, 36

सल्फर डाइ-आक्साइड, 12, 15, 13

ओजोन, 7, 17, 13

अमोनिया, 7, 17, 14

अति सूक्ष्म कण, 51, 343, 240

धूल कण, 65, 228, 144 शास्त्रीपुरम

कार्बन मोनोआक्साइड, 6, 72, 32

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 20, 72, 54

सल्फर डाइ-आक्साइड, 13, 38, 20

ओजोन, 1, 60, 36

अमोनिया, 3, 10, 6

अति सूक्ष्म कण, 59, 335, 228

धूल कण, 67, 280, 145 शाहजहां गार्डन

कार्बन मोनोआक्साइड, 14, 110, 28

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 7, 33, 20

सल्फर डाइ-आक्साइड, 13, 29, 17

ओजोन, 1, 94, 60

अमोनिया, 12, 14, 12

अति सूक्ष्म कण, 71, 324, 217

धूल कण, 75, 500, 158

chat bot
आपका साथी