खराब स्थिति में रही वायु गुणवत्ता

मंगलवार को 203 रहा एक्यूआइ सोमवार को रहा था 263 हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ी हुई रही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 07:13 PM (IST)
खराब स्थिति में रही वायु गुणवत्ता
खराब स्थिति में रही वायु गुणवत्ता

आगरा, जागरण संवाददाता। शहर में लगातार सातवें दिन सोमवार को वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 203 रहा, जो सोमवार के एक्यूआइ 263 से कम था। हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ी हुई रही। मंगलवार को सोमवार की अपेक्षा वायु गुणवत्ता की स्थिति में थोड़ा सुधार देखने को मिला। पिछले कुछ दिनों में आगरा में एक्यूआइ

तिथि, एक्यूआइ, स्थिति

24 नवंबर, 210, खराब

25 नवंबर, 266, खराब

26 नवंबर, 255, खराब

27 नवंबर, 248, खराब

28 नवंबर, 234, खराब

29 नवंबर, 263, खराब

30 नवंबर, 203, खराब आवास विकास कालोनी में सबसे खराब रही हवा

आगरा, जागरण संवाददाता। शहर में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को आवास विकास कालोनी में हवा सबसे खराब रही। सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी स्थित आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशन पर एक्यूआइ 219 दर्ज किया गया, जो सोमवार के एक्यूआइ 278 से कम था। शहर में सबसे कम प्रदूषण शास्त्रीपुरम में रहा। वहां एक्यूआइ 185 रहा।

संजय प्लेस, सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी और शाहजहां गार्डन में वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में और मनोहरपुर दयालबाग व शास्त्रीपुरम में मध्यम स्थिति में रही। पांचों मानीटरिग स्टेशनों पर हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक दर्ज की गई। सीपीसीबी द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार हवा में घुले अति सूक्ष्म कणों की मात्रा 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। आटोमेटिक मानीटरिग स्टेशनों पर एक्यूआइ की स्थिति

स्टेशन, सोमवार, मंगलवार

संजय प्लेस, 277, 210

मनोहरपुर दयालबाग, -, 182

आवास विकास, 278, 219

शास्त्रीपुरम, -, 185

शाहजहां गार्डन, 248, 215 मानीटरिग स्टेशनों पर स्थिति

संजय प्लेस

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोआक्साइड, 40, 103, 64

सल्फर डाइ-आक्साइड, 16, 30, 23

ओजोन, 13, 158, 102

अति सूक्ष्म कण, 151, 274, 210

धूल कण, 96, 171, 143 मनोहरपुर दयालबाग

कार्बन मोनोआक्साइड, 32, 41, 36

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 28, 42, 34

सल्फर डाइ-आक्साइड, 1, 2, 1

ओजोन, 11, 45, 29

अमोनिया, 5, 8, 7

अति सूक्ष्म कण, 120, 297, 182

धूल कण, 108, 145, 120 सेक्टर तीन-बी आवास विकास कालोनी

कार्बन मोनोआक्साइड, 27, 88, 37

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 18, 59, 32

सल्फर डाइ-आक्साइड, 12, 34, 15

ओजोन, 7, 62, 29

अमोनिया, 8, 11, 9

अति सूक्ष्म कण, 149, 305, 219

धूल कण, 109, 170, 138 शास्त्रीपुरम

कार्बन मोनोआक्साइड, 18, 53, 25

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 20, 74, 41

सल्फर डाइ-आक्साइड, 9, 38, 18

ओजोन, 8, 78, 43

अमोनिया, 11, 31, 20

अति सूक्ष्म कण, 127, 301, 185

धूल कण, 105, 173, 125 शाहजहां गार्डन

कार्बन मोनोआक्साइड, 28, 109, 34

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 17, 55, 33

सल्फर डाइ-आक्साइड, 14, 28, 18

ओजोन, 1, 94, 54

अमोनिया, 11, 13, 11

अति सूक्ष्म कण, 116, 304, 215

धूल कण, 97, 168, 130

chat bot
आपका साथी