Agra Air Pollution: लगातार बिगड़ रहा आगरा की हवा का हाल, सांस रोगियों को हो रही परेशानी

Agra Air Pollution केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार वायु गुणवत्ता लगातार 16वें दिन खराब स्थिति में दर्ज की गई। एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स दर्ज हुआ 291 पर एक दिन पहले था 264 पर। छह गुना से अधिक रहे अति सूक्ष्म कण।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:22 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 10:22 AM (IST)
Agra Air Pollution: लगातार बिगड़ रहा आगरा की हवा का हाल, सांस रोगियों को हो रही परेशानी
धूल और धुएं के चलते ताजमहल के आसपास ऐसा हाल है।

आगरा, जागरण संवाददाता। अागरा की हवा को कार्बन कण और अति सूक्ष्म कण जहरीला बना रहे हैं। शुक्रवार को हवा में घुली कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा 39 गुना और अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा छह गुना से अधिक दर्ज की गई। हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक रहने से श्वास, दमा व फेफड़े के रोगों से ग्रस्त लोग परेशान रहे।

संजय प्लेस स्थित आटाेमेटिक मानीटिरंग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) प्रतिदिन शाम को आगरा में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर रिपोर्ट जारी करता है। रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को अागरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 291 दर्ज किया गया जो कि गुरुवार के एक्यूआइ 264 से अधिक था। सीपीसीबी द्वारा तय मानकों के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक रहने पर अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम और 201-300 तक खराब रहती है। यहां लगातार 16वें दिन वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में रही। वायु गुणवत्ता के निरंतर खराब स्थिति में रहने की वजह निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी, कूड़ा जलना, सड़कों की उचित सफाई नहीं होना और अव्यवस्थित ट्रैफिक हैं।

यह रही प्रदूषक तत्वों की स्थिति

शुक्रवार

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोआक्साइड, 21, 156, 46

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 17, 164, 74

ओजोन, 13, 278, 160

अति सूक्ष्म कण, 100, 407, 291

गुरुवार

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोआक्साइड, 22, 125, 53

नाइट्रोजन डाइ-आइक्साइड, 23, 123, 74

सल्फर डाइ-आक्साइड, 1, 16, 4

ओजोन, 15, 245, 126

अति सूक्ष्म कण, 91, 349, 264 

chat bot
आपका साथी