Agra Air Pollution: आगरा की हवा में पांच गुना से अधिक अति सूक्ष्म कण

Agra Air Pollution केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार वायु गुणवत्ता लगातार 12वें दिन खराब स्थिति में दर्ज की गई। एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स दर्ज हुआ 273 पर एक दिन पहले था 288 पर। धूल के साथ अब छाने लगी रात और सुबह धुंध।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:20 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 11:20 AM (IST)
Agra Air Pollution: आगरा की हवा में पांच गुना से अधिक अति सूक्ष्म कण
ताजनगरी की वायु गुणवत्ता लगातार 12वें दिन सोमवार को खराब स्थिति में दर्ज की गई।

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी की वायु गुणवत्ता में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। लगातार 12वें दिन सोमवार को वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में दर्ज की गई। इसकी वजह हवा में अति सूक्ष्म कणों की पांच गुना से अधिक मात्रा का होना रहा। आगरा देश के प्रदूषित शहरों में 12वें और प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा। रविवार को आगरा देश में छठे और प्रदेश में तीसरे स्थान पर था। देश में यमुना नगर आैर प्रदेश में मुजफ्फरनगर सबसे अधिक प्रदूषित रहे।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा प्रतिदिन शाम को संजय प्लेस स्थित आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन के आंकड़ों के आधार पर आगरा में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की जाती है। सीपीसीबी द्वारा तय मानकों के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक रहने पर अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम और 201-300 तक खराब रहती है। सोमवार को आगरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 273 दर्ज किया गया जो कि रविवार के एक्यूआइ 288 से कम था। हवा में घुली कार्बन मोनोअाक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर का 28 गुना रही। अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के पांच गुना से अधिक रही। वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में रहने से श्वास, दमा और फेफड़े के राेगों से पीड़ित लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

देश के प्रदूषित शहर

क्रम, शहर, एक्यूआइ, स्थिति

1, यमुना नगर, 345, बहुत खराब

2, मुजफ्फरनगर, 318, बहुत खराब

3, मुरादाबाद, 317, बहुत खराब

4, वाराणसी, 311, बहुत खराब

5, बल्लभगढ़, 303, बहुत खराब

6, बुलंदशहर, 298, खराब

7, भिवाड़ी, कानपुर, 292, खराब

8, लखनऊ, 291, खराब

9, बागपत, 280, खराब

10, जींद, 277, खराब

11, कुरुक्षेत्र, 276, खराब

12, आगरा, 273, खराब

यह रही प्रदूषक तत्वाें की स्थिति

सोमवार

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोआक्साइड, 1, 112, 62

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 30, 81, 52

ओजोन, 40, 272, 121

अति सूक्ष्म कण, 154, 329, 273

रविवार

प्रदूषक तत्व, न्यूनतम, अधिकतम, औसत

कार्बन मोनोआक्साइड, 1, 132, 47

नाइट्रोजन डाइ-आक्साइड, 19, 98, 57

ओजोन, 30, 269, 50

अति सूक्ष्म कण, 142, 376, 288

chat bot
आपका साथी