Agra Air Pollution: प्रदेश का सातवां प्रदूषित शहर रहा आगरा, आज होगा हवा में सुधार

Agra Air Pollution सीपीसीबी के अनुसार मध्यम स्थिति में रही वायु गुणवत्ता। शनिवार को हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक रही। धूल कण भी रहे थे हावी। बूंदाबांदी के बाद रविवार को दर्ज होगा हवा में सुधार।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:34 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:34 AM (IST)
Agra Air Pollution: प्रदेश का सातवां प्रदूषित शहर रहा आगरा, आज होगा हवा में सुधार
दयालबाग में राधास्‍वामी समाध, बूंदाबांदी के बाद आबोहवा में सुधार आया है।

आगरा, जागरण संवाददाता। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को आगरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 191 रहा, जो कि शुक्रवार के एक्यूआइ 54 से अधिक था। वायु गुणवत्ता मध्यम स्थिति में रही। यहां हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक घुली रही। इसकी वजह दिन में धूल भरी हवा चलना रहा। आगरा शनिवार को देश के प्रदूषित शहरों में 11वें और प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा।

संजय प्लेस स्थित ऑटोमेटिक मॉनीटरिंग स्टेशन पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर सीपीसीबी द्वारा प्रतिदिन शाम को आगरा में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की जाती है। सीपीसीबी द्वारा तय मानकों के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक रहने पर अच्छी, 51-100 तक रहने पर संतोषजनक, 101-200 तक रहने पर मध्यम रहती है। शुक्रवार को हवा में घुली अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के पांच गुना से अधिक रही। मंगलवार व बुधवार को वायु गुणवत्ता संतोषजनक, गुरुवार को अच्छी और शुक्रवार को अच्छी स्थिति में रही थी। शनिवार को यह एक बार फिर मध्यम स्थिति में पहुंच गई

यह शहर रहे प्रदूषित

क्रम, शहर, एक्यूआइ

1, मुरादाबाद, 237

2, भिवाड़ी, 226

3, ग्रेटर नोएडा, 224

4, बागपत, 220

5, मेरठ, 216

6, मानेसर, 214

7, यमुना नगर, 204

8, मुजफ्फरनगर, 202

9, गाजियाबाद, 199

10, बल्लभगढ़, 193

11, आगरा, 191

यह रही प्रदूषक तत्वाें की स्थिति

शनिवार

प्रदूषक तत्व, अधिकतम, न्यूनतम, औसत

नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड, 27, 84, 42

सल्फर डाइ-ऑक्साइड, 12, 101, 48

ओजोन, 8, 21, 11

अति सूक्ष्म कण, 75, 191, 315

शुक्रवार

प्रदूषक तत्व, अधिकतम, न्यूनतम, औसत

नाइट्रोजन डाइ-ऑक्साइड, 9, 30, 18

सल्फर डाइ-ऑक्साइड, 5, 100, 42

ओजोन, 6, 29, 12

अति सूक्ष्म कण, 15, 115, 54

chat bot
आपका साथी