वेस्ट टू एनर्जी प्लांट : स्पाक ब्रेसान को 33 साल के लिए मिली जमीन

कुबेरपुर लैंडफिल साइट में 11 एकड़ है जमीन नगर निगम प्रशासन जमीन का नहीं लेगा शुल्क इसी माह भूमि पूजन की तैयारी 24 माह में बनकर तैयार होगा प्लांट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:32 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:32 PM (IST)
वेस्ट टू एनर्जी प्लांट : स्पाक ब्रेसान को 33 साल के लिए मिली जमीन
वेस्ट टू एनर्जी प्लांट : स्पाक ब्रेसान को 33 साल के लिए मिली जमीन

आगरा, जागरण संवाददाता। वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के लिए नगर निगम प्रशासन और स्पाक ब्रेसान कंपनी के बीच जमीन का करार हो गया है। कंपनी को 33 साल के लिए मुफ्त में जमीन दी गई है। कुबेरपुर लैंडफिल साइट में 11 एकड़ जमीन है। इसी माह भूमि पूजन की तैयारी चल रही है। पूजन के 24 माह में प्लांट बनकर तैयार होगा। कंपनी द्वारा प्लांट के निर्माण पर 280 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने नगर निगम प्रशासन को वैज्ञानिक तरीके से कूड़े के निस्तारण के आदेश दिए हैं। लैंडफिल साइट में दो लाख टन से अधिक कूड़ा डंप है, जबकि नगर निगम के सौ वार्डों से हर दिन 800 टन कूड़ा निकलता है। इसमें 400 टन सूखा, 350 टन गीला और 50 टन सिल्ट शामिल है। गीले कूड़े से खाद तैयार होती है। नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने बताया कि 24 माह में प्लांट बनकर तैयार होगा। पूरा पैसा कंपनी द्वारा खर्च किया जाएगा। प्लांट की अधिकतम क्षमता 15 मेगावाट की होगी। इसके लिए हर दिन 750 टन कूड़े की जरूरत होगी। दस मेगावाट की बिजली पैदा करने के लिए हर दिन 500 टन कूड़े की जरूरत पड़ेगी। शास्त्रीपुरम में 14 करोड़ से होंगे विकास कार्य

: नगर निगम प्रशासन द्वारा शास्त्रीपुरम में 14 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराया जाएगा। इसमें नालियां और रोड शामिल हैं। 200 स्ट्रीट लाइट लगेंगी जबकि सभी बिजली के खंभों में एलईडी लगेंगी। अभी तक सोडियम लाइट लगी हुई थीं। नगरायुक्त निखिल टीकाराम ने बताया कि ताजनगरी फेज प्रथम में रोड का निर्माण कराया जाएगा। शास्त्रीपुरम और ताजनगरी में रोड निर्माण का टेंडर हो गया है।

chat bot
आपका साथी