आक्सीजन सिलिडर के इंतजार में जिदगी खत्म, कहीं मिली मायूसी

एडवांस आक्सीजन प्लांट के बाहर चौबीस घंटे लग रही पांच सौ से सात सौ लोगों की भीड़ एयर से बनती है आक्सीजन जिले का एक मात्र है प्लांट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 05:55 AM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 05:55 AM (IST)
आक्सीजन सिलिडर के इंतजार में जिदगी खत्म, कहीं मिली मायूसी
आक्सीजन सिलिडर के इंतजार में जिदगी खत्म, कहीं मिली मायूसी

आगरा, जागरण संवाददाता। बल्केश्वर निवासी कविता के पति की पिछले सप्ताह तबीयत खराब हुई। आक्सीजन लेवल तेजी से गिरने लगा। सोमवार को डाक्टर ने आक्सीजन लगाने की बात कही, लेकिन यह कहां मिलेगी। इसका संकट खड़ा हो गया। कविता अपने स्वजन के साथ शास्त्रीपुरम औद्योगिक रोड स्थित एडवांस आक्सीजन प्लांट पहुंची। आक्सीजन की आस में लाइन में लग गई। 15 घंटे लाइन में लगने के बाद भी आक्सीजन नहीं मिली। जब आक्सीजन मिलने का नंबर आया तो पता चला कि पति की मौत हो चुकी है। - सिकंदरा निवासी विमलेश के भाई गोपाल की तबीयत खराब हुई। बेड न मिलने पर घर में इलाज शुरू किया। किसी तरीके से आक्सीजन सिलिडर का इंतजार किया। एडवांस गैस प्लांट के बाहर गैस की आस में लाइन में विमलेश व उसके दोस्त लग गए। 20 घंटे लाइन में लगने के बाद भी गैस नहीं मिली। मथुरा से गैस मंगानी पड़ी। - कमला नगर निवासी राहुल और विनीत कई घंटे गैस प्लांट के बाहर में लगे रहे। उम्मीद थी कि गैस मिल जाएगी लेकिन मेहनत बर्बाद गई और गैस नहीं मिली। शास्त्रीपुरम औद्योगिक रोड स्थित एडवांस आक्सीजन प्लांट जिले का एकमात्र प्लांट है जो एयर से आक्सीजन का उत्पादन करता है। हर दिन 1400 सिलिडर की क्षमता है। आक्सीजन की कमी के चलते प्लांट के बाहर लोगों की भीड़ जुट रही है। मंगलवार को पांच सौ से सात सौ लोग लाइन में लगे रहे। रात से लगे लोगों को शाम को गैस मिली। प्लांट के बाहर गैस लेने को लेकर दिन भर विवाद भी होते रहे। एडीएम सिटी डा. प्रभाकांत अवस्थी, एसीएम प्रथम जेपी पांडेय सहित अन्य अफसरों ने किसी तरीके से स्थिति को संभाला। महज 124 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले

मंगलवार को गाजियाबाद से आगरा को 124 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले जबकि चार सौ इंजेक्शन की मांग की गई थी। एडीएम सिटी डा. प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि रेमडेसिवर इंजेक्शन सरकारी और निजी अस्पतालों में भिजवा दिए गए हैं। आज आगरा आ सकता है कंप्रेशर

भारतीय वायुसेना के विमान से बुधवार को अहमदाबाद से कंप्रेशर आगरा आ सकता है। कंप्रेशर आने से टेढ़ी बगिया स्थित अग्रवाल प्लांट का संचालन शुरू हो जाएगा। नहीं मिल रहा है बेड और न ही वेंटीलेटर

सीएमओ और नगर निगम स्थित कंट्रोल सेंटर में मंगलवार को 750 फोन पहुंचे। किसी ने आक्सीजन न मिलने की शिकायत की तो किसी ने बेड और वेंटीलेटर की। कर्मचारियों ने फोन उठाकर जल्द मदद का आश्वासन दिया। यह गैर बात रही कि चौबीस घंटे के बाद भी 65 फीसद लोगों की मदद नहीं हो सकी। जयपुर हाउस निवासी पुनीत बघेल ने बताया कि कंट्रोल सेंटर में तीन बार फोन किया गया। निजी अस्पताल में बेड की जरूरत थी। 15 घंटे के बाद भी बेड उपलब्ध नहीं हो सका। शिवम विहार निवासी ज्योति शुक्ला ने बताया कि पिता की तबीयत खराब हो गई। आक्सीजन लेवल 42 पर पहुंच गया। बीस घंटे खोजने के बाद भी वेंटीलेटर नहीं मिला। - मंगलवार सुबह वाराणसी से दस टन आक्सीजन मिल गई थी। शाम को 16 टन आक्सीजन और मिल गई है। देर रात दस टन आक्सीजन और भी मिलने की उम्मीद है। वहीं बुधवार तक अहमदाबाद से कंप्रेशर आने की उम्मीद है।

प्रभु एन सिंह, डीएम

chat bot
आपका साथी