इंतजार खत्म, विद्यार्थियों के बैंक खातों में आएंगे 1056 रुपये

परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को मिलनी है निश्शुल्क यूनिफार्म स्वेटर स्कूल बैग व जूता-मोजाविद्यार्थियों के अभिभावकों के पंजीकृत बैंक खातों में भेजी जाएगी योजना की राशि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:57 PM (IST)
इंतजार खत्म, विद्यार्थियों के बैंक खातों में आएंगे 1056 रुपये
इंतजार खत्म, विद्यार्थियों के बैंक खातों में आएंगे 1056 रुपये

आगरा, जागरण संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को निश्शुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग व जूता-मोजा मिलने का रास्ता साफ हो गया है। विभाग विद्यार्थियों का डाटा प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करेगा, इसके बाद 1056 रुपये की योजना राशि सीधे उनके खातों में भेजी जाएगी। इससे जिले के 2 लाख 69 हजार से ज्यादा विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बृजराज सिंह ने बताया कि मामले में सचिव बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक हो चुकी है, जिसमें प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में योजना धनराशि का हस्तांतरण जिला स्तर पर समयबद्ध रूप से प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक विद्यार्थी के खाते में कुल 1056 रुपये भेजे जाएंगे, जिसमें यूनिफार्म के लिए 600 रुपये, स्वेटर के लिए 200 रुपये, एक जोड़ी जूते के लिए 135 रुपये, एक स्कूल बैग के लिए 100 रुपये और एक जोड़ी मोजे के लिए 21 रुपये शामिल हैं।

पूरी करनी है यह औपचारिकताएं

निश्शुल्क यूनिफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग व जूता-मोजा योजना का लाभ पाने वाले विद्यार्थियों का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज होगा। उनके अभिभावकों के आधार उनकी सहमति से विद्यालय स्तर पर जुटाए जाएंगे और उनके बैंक खाते सीड कराकर उन्हें सक्रिय कराया जाएगा। वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक, सहायक लेखाधिकारी, समग्र शिक्षा व खंड शिक्षाधिकारी व शिक्षक बैठक करेंगे इसका अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। यह है जिले की स्थिति

जिले में कुल बेसिक विद्यालयों की संख्या: 5222

कुल प्राथमिक विद्यालय: 1625

उच्च प्राथमिक विद्यालय: 434

कंपोजिट विद्यालय: 432

सहायता प्राप्त विद्यालय: 61

कुल परिषदीय विद्यालय: 2491

प्राथमिक विद्यालयों में कुल पंजीकृत विद्यार्थी: 238977

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कुल पंजीकृत विद्यार्थी: 27981

chat bot
आपका साथी