यूपी बोर्ड परीक्षा पांच जून से, वायरल हो रहा परीक्षा कार्यक्रम

इंटरनेट मीडिया पर दिनभर वायरल होता रहा संशोधित परीक्षा कार्यक्रम पांच से 25 जून के बीच हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा होने का दिया था ब्योरा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:35 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:35 AM (IST)
यूपी बोर्ड परीक्षा पांच जून से, वायरल हो रहा परीक्षा कार्यक्रम
यूपी बोर्ड परीक्षा पांच जून से, वायरल हो रहा परीक्षा कार्यक्रम

आगरा,जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित की गई उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पांच जून से शुरू होगी। पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट हिदी की परीक्षा होगी। सोमवार को बोर्ड परीक्षा का यह संशोधित कार्यक्रम इंटरनेट मीडिया पर वायरल होता रहा। इसको लेकर विद्यार्थियों से लेकर शिक्षक, प्रधानाचार्य और वित्तविहीन विद्यालय संचालक सभी के बीच चर्चा गर्म रही। इस कारण बोर्ड को पत्र जारी कर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी। सोमवार सुबह से उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज वर्ष 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का यह संशोधित कार्यक्रम इंटरनेट मीडिया पर वायरल होता रहा। इसमें दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा पांच जून 2021 दिन शनिवार से होना बताया गया था, जिसमें सुबह आठ से दोपहर सवा 11 बजे की पहली पाली में हाईस्कूल हिदी व प्रारंभिक हिदी एवं दोपहर दो से तीसरे पहर सवा पांच बजे की पाली में इंटरमीडिएट हिदी व सामान्य हिदी की परीक्षा थी। इसके बाद सात, आठ, नौ, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 22, 24 और 25 जून को परीक्षा थी। इसे माध्यमिक शिक्षा सचिव दिव्यकांत शुक्ल के नाम पर जारी किया गया था। हालांकि उस पर उनके हस्ताक्षर व दिनांक अंकित नहीं थी मची खलबली इंटरनेट मीडिया पर जैसे ही संशोधित परीक्षा कार्यक्रम वायरल हुआ, विभागीय लोगों के साथ शिक्षकों, प्रधानाचार्यों, वित्तविहीन विद्यालय संचालकों के साथ विद्यार्थियों में खलबली मच गई। सभी वायरल हो रहे परीक्षा कार्यक्रम की सत्यता जानने को उत्सुक नजर आए। अधिकारियों से लेकर बोर्ड में बैठे अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे। सभी का कहना था कि बैठक 20 मई के बाद होनी थी, लेकिन उससे पहले ही कार्यक्रम सामने आने पर उन्हें हैरानी हुई। फर्जी है वायरल परीक्षा कार्यक्रम मामला बोर्ड अधिकारियों तक पहुंचा, तो माध्यमिक शिक्षा सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने पत्र जारी कर बोर्ड की स्थिति स्पष्ट की। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा सचिव ने पत्र जारी कर सूचना दी है कि वर्ष 2021 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा पांच से 25 जून 2021 के बीच आयोजित कराने संबंधी जो समय सारिणी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है वह फर्जी है। इसका कोई संज्ञान न लिया जाए। फर्जी सूचना वायरल किए जाने वालों के खिलाफ बोर्ड स्तर से प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी