नौ से 0. 12 फीसद पहुंचा सैंपल पाजिटिविटी रेट, दो की मौत

13 नए केस कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25545 पहुंची 26

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 09:26 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 09:26 PM (IST)
नौ से 0. 12 फीसद पहुंचा सैंपल पाजिटिविटी रेट, दो की मौत
नौ से 0. 12 फीसद पहुंचा सैंपल पाजिटिविटी रेट, दो की मौत

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना के नए केस में लगातार गिरावट आ रही है। कोरोना वायरस की नई चेन नहीं बन रही है। इससे सैंपल पाजिटिविटी (कोरोना संदिग्धों की कुल जांच में मिलने वाले संक्रमित) 0. 12 फीसद पहुंच गई है। मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए 10111 सैंपल लिए गए। 13 नए केस मिले हैं। वहीं, दो मरीजों की मौत हुई है। अब सक्रिय केस 268 हैं।

अप्रैल और मई में कोरोना के केस तेजी से बढ़े। सैंपल पाजिटिविटी रेट नौ फीसद तक पहुंच गया था। अब नए केस कम हो रहे हैं। शहर और देहात में कोरोना की जांच के लिए सैंपल की संख्या बढ़ाई गई है। इसके बाद भी केस कम आ रहे हैं। कोरोना की जांच के लिए 10111 सैंपल लिए गए। पिछले 24 घंटे में 13 नए केस आए हैं। इससे सैंपल पाजिटिविटी रेट 0. 12 फीसद पहुंच गया है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 25545 हो गई है। कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। अभी तक 241 मरीजों की मौत हो चुकी है। 40 मरीज हुए ठीक

कोरोना संक्रमित 40 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए। अभी तक 24856 मरीज ठीक हो चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का फीसद 97.30 हो गया है। इस साल सैंपल लिए गए, कोरोना के केस मिले

मई 197376, 5090

अप्रैल 114965, 9718

मार्च 77130, 186

फरवरी 56651, 54

जनवरी 60008, 248 सैंपल पाजिटिविटी रेट कम होना अच्छा संकेत है, इसका आशय यह है कि कोरोना संक्रमित मरीजों से स्वस्थ लोग संक्रमित नहीं हो रहे हैं। इसके पीछे कोरोना क‌र्फ्यू के साथ ही टीकाकरण और इम्युनिटी हो सकती है। डा. मनीष बंसल, मेडिसिन विभाग, एसएन मेडिकल कालेज

chat bot
आपका साथी