परिवार परामर्श केंद्र ने पांच दिन में 55 पति-पत्नी के बीच कराई सुलह

परिवार परामर्श केंद्र में काउंसिलिग के बाद दूर की गलतफहमी जरा-जरा सी बात पर पति और पत्नी के बीच हो गई थीं दूरियां

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 09:57 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 09:57 PM (IST)
परिवार परामर्श केंद्र ने पांच दिन में 55 पति-पत्नी के बीच कराई सुलह
परिवार परामर्श केंद्र ने पांच दिन में 55 पति-पत्नी के बीच कराई सुलह

आगरा, जागरण संवाददाता। एत्माद्दौला के रहने वाले पति-पत्नी के बीच मोबाइल गलतफहमी का कारण बन गया। मार्केटिग कंपनी में काम करने वाला पति घर में आने के बाद भी मोबाइल पर व्यस्त रहता था। पत्नी को शक था कि पति के किसी और महिला से संबंध हैं। इससे दोनों में रार शुरू हो गई, पत्नी पुलिस के पास पहुंच गई। पुलिस ने पति-पत्नी को आमने-सामने बैठाया। उनकी समस्या सुनने के बाद पति को समझाया की पत्नी को भी समय दें। वहीं, पत्नी को समझाया कि शक के चलते वह अपनी गृहस्थी को बिगाड़ रहीं हैं। वहीं, छत्ता इलाके की रहने वाली विवाहिता अपनी सास और जेठ से परेशान थी। सास उसे बात-बात पर ताना देनी थी। वहीं, जेठ दरवाजे पर दस्तक दिए बिना कमरे में आ जाता था। इसे लेकर विवाहिता ने पति से शिकायत की, पति ने उस पर ध्यान नहीं दिया। विवाहिता ने महिला थाने में शिकायत कर दी। मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। काउंसलर ने दंपती के साथ ही सास और जेठ को बुलाया। जेठ को उसकी गलती का अहसास कराया, उसके माफी मांगने के बाद विवाहिता पति के साथ घर लौट गई।

55 पति-पत्नी में रार के सात प्रमुख कारण

काउंसिलिग में 55 पति-पत्नी के बीच रार के सात प्रमुख कारण सामने आए, जिन्हें दूर करके उन्हें दोबारा बेहतर जिदगी जीने के लिए प्रेरित किया गया।

-सास ताना देती है, शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करती है।

-पति महीने का खर्च नहीं देता है, मांगने पर मारपीट करता है।

-पति घर पर आने के बाद भी मोबाइल पर व्यस्त रहता है। पत्नी कोई काम बताती है तो घर से निकलने के बाद भूल जाता है।

-पत्नी मोबाइल पर दिन भर मायके वालों से बात करती रहती है, कुछ कहने पर झगड़ा करने पर आमादा हो जाती है।

-पत्नी की मां उनके गृहस्थ जीवन में अनावश्यक हस्तक्षेप करतीं हैं। पत्नी अधिकांश फैसले मां से पूछकर करती है। जबकि अपनी सास की बात को तवज्जो नहीं देती।

-पत्नी ससुराल वालों से अलग रहना चाहती है। पति पर अलग से मकान लेने का दबाव बनाती है।

-पति और पत्नी दोनों ही एक दूसरे पर शक करते हैं। 55 जोड़ों की गृहस्थी को बसाने वाली टीम

इंस्पेक्टर कमर सुल्ताना, एसआइ प्रदीप कुमार, महिला आरक्षी गौरी मिश्रा, रश्मि यादव, जागृति यादव, विनीता सिंह एवं काउंसलर डाक्टर अमित गौड़ व नाजिया खान। वर्जन

पति-पत्नी के बीच मामूली बातों को लेकर गलतफहमी हो गई थीं। पुलिस और काउंसलर ने उन्हें आमने-सामने बैठाकर बातचीत की। काउंसिलिग से उनकी गलतफहमी दूर हो गई और सुलह हो गई।

इंस्पेक्टर कमर सुल्ताना प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र

chat bot
आपका साथी