पांच बिल्डरों के खिलाफ 14.43 करोड़ रुपये की आरसी

रेरा ने की कार्रवाई तहसील सदर के हैं पांच बिल्डर 17 लोगों ने रेरा में की थी शिकायत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 09:59 PM (IST)
पांच बिल्डरों के खिलाफ 14.43 करोड़ रुपये की आरसी
पांच बिल्डरों के खिलाफ 14.43 करोड़ रुपये की आरसी

आगरा, जागरण संवाददाता। रियल एस्टेट विनियमन और विकास अधिनियम (रेरा) ने शहर के पांच बिल्डरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 17 लोगों की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन से जांच कराई गई। शिकायतें सही मिलने के बाद प्रेरणा कंस्ट्रक्शन, नालंदा बिल्डर्स, निखिल होम्स, पुष्पांजलि ग्रुप, अंसल प्रापर्टीज के खिलाफ 14.43 करोड़ रुपये का वसूली प्रमाण पत्र (आरसी) जारी किया गया है। एडीएम वित्त एवं राजस्व योगेंद्र कुमार ने बताया कि सबसे अधिक आरसी जितेंद्र मंगला यानी प्रेरणा कंस्ट्रक्शन की हैं। रेरा द्वारा निर्धारित समयावधि के भीतर भवनों का निर्माण न करना और विकास शुल्क न जमा करना शामिल है। प्राप्तकर्ता और बकायेदारों का नाम, धनराशि

- राम किशन माहेश्वरी बनाम प्रेरणा कंस्ट्रक्शन, 24.58 लाख रुपये

- जनक मुगलानी बनाम प्रेरणा कंस्ट्रक्शन, 40.65 लाख रुपये

- कल्पना शुक्ला बनाम प्रेरणा कंस्ट्रक्शन, 28.92 लाख रुपये

- अनुज तेवतिया बनाम प्रेरणा कंस्ट्रक्शन, 50.72 लाख रुपये

- दर्पण माहेश्वरी बनाम प्रेरणा कंस्ट्रक्शन, 23.60 लाख रुपये

- नीता माहेश्वरी बनाम प्रेरणा कंस्ट्रक्शन, 29.06 लाख रुपये

- निखिल होम्स एसोसिएट्स, 23.40 लाख रुपये

- परमन्दिर सिंह बनाम प्रेरणा कंस्ट्रक्शन, 24.43 लाख रुपये

- राजेश काक बनाम निखिल होम्स, 51.19 लाख रुपये

- ज्योति लता बनाम नालंदा बिल्डर्स, 14.60 लाख रुपये

- सन्नी शर्मा बनाम प्रेरणा कंस्ट्रक्शन, 9.69 करोड़ रुपये

- निरंकार नाथ बनाम निखिल होम्स, 22.69 लाख रुपये

- सीमा जैसवानी बनाम पुष्पांजलि हाइट्स, 63.77 लाख रुपये

- नारायण हरि बनाम प्रेरणा कंस्ट्रक्शन, 4.78 लाख रुपये

- तारा देवी बनाम प्रेरणा कंस्ट्रक्शन, 23.93 लाख रुपये

- वरदान श्रीवास्तव बनाम अंसल प्रापर्टीज, 8.43 लाख रुपये

- सुधीर अग्रवाल बनाम निखिल होम्स, 39.15 लाख रुपये

chat bot
आपका साथी