बारिश ने पाइप लाइन की मरम्मत में डाला खलल

पांचवें दिन 50 हजार घरों में नहीं हुई जलापूर्ति जीवनी मंडी वाटरव‌र्क्स परिसर में 2

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:05 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:05 AM (IST)
बारिश ने पाइप लाइन की मरम्मत में डाला खलल
बारिश ने पाइप लाइन की मरम्मत में डाला खलल

आगरा, जागरण संवाददाता। आधे शहर में पांचवें दिन मंगलवार को पानी के लिए लोग तरस गए। 50 हजार घरों में जलापूर्ति नहीं हुई। जीवनी मंडी वाटरव‌र्क्स परिसर में बारिश के चलते 28 इंच की लाइन की मरम्मत में दिक्कत आई। साढ़े तीन घंटे तक कार्य बंद रहा। दो पंप लगाकर गड्ढे से पानी निकाला गया तब जाकर काम शुरू हुआ। बुधवार सुबह भी यमुनापार, कालामहल, पीपलमंडी सहित अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं होगी। जल संस्थान के महाप्रबंधक आरएस यादव का कहना है कि दोपहर तक पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य पूरा हो जाएगा। ट्रायल के बाद पाइप लाइन को चालू कर दिया जाएगा। वहीं नई दिल्ली से दो पाइप और मैकेनिकल ज्वाइंट मंगाए गए हैं। मरम्मत में बीस लाख रुपये का खर्च आ रहा है। मटमैले गंगाजल की आपूर्ति : सिकंदरा, बोदला, शाहगंज, लोहामंडी क्षेत्रों में मंगलवार को सिकंदरा स्थित गंगाजल प्लांट से मटमैले गंगाजल की आपूर्ति की गई। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गंगाजल प्लांट से 120 और एमबीबीआर प्लांट से 72 एमएलडी पानी की आपूर्ति हुई। उड़ी नींद, सुबह से शाम तक पानी के लिए दौड़ : यमुनापार हो या फिर कालामहल, पीपलमंडी क्षेत्र। इन क्षेत्रों में लोग पानी के लिए सुबह से लेकर शाम तक परेशान रहते हैं। जलापूर्ति न होने के चलते लोगों की नींद उड़ गई है। काला महल निवासी बीएस गोयल ने बताया कि तीन सौ मीटर की दूरी से पानी लाना पड़ रहा है। इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पीपलमंडी निवासी ज्ञान सिंह ने बताया कि हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है। ऐसे में दो सौ मीटर की दूरी से पानी लाना पड़ रहा है। टैंकरों से भेजा गया पानी : जल संस्थान की टीम ने संबंधित क्षेत्रों में टैंकरों से पानी भेजा। टैंकर पहुंचने पर लोगों की भीड़ लग गई और मारपीट तक की नौबत आ गई। हालांकि क्षेत्रीय लोगों ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया। 160 फोन पहुंचे : मंगलवार को जल संस्थान के कंट्रोल रूम में पानी की परेशानी को लेकर 160 फोन पहुंचे। जल संस्थान के महाप्रबंधक के आदेश पर संबंधित क्षेत्रों में टैंकर भेजे गए। इन क्षेत्रों में प्रभावित रही जलापूर्ति : काला महल, पीपलमंडी, बाग मुजफ्फरखां, घटिया आजमखां, गोबर चौकी, गोकुलपुरा, राजा की मंडी रेलवे कालोनी, लोहामंडी रोड के आसपास, आवास विकास कालोनी सेक्टर एक और 15 के कुछ हिस्से में, नगला रामबल, रामबाग रोड, सीता नगर, नुनिहाई, कालिदी विहार, टेढ़ी बगिया। यहां तो पांच रुपये में एक बाल्टी पानी : यमुनापार क्षेत्र में पांच रुपये में एक बाल्टी पानी मिल रहा है। गोविद सिंह ने बताया कि इसकी शिकायत जल संस्थान के अफसरों से की गई है। पूर्व में तीन रुपये में बाल्टीभर पानी मिल रहा था। हैंडपंपों में लग रही लाइन : पानी भरने के लिए सबमर्सिबल से लेकर हैंडपंपों में लाइन लग रही है। लोगों को एक से दो घंटे तक पानी के लिए इंतजार करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी