नौ दिन बाद खुले बाजार तो उमड़ पड़ी भीड़

कहीं नहीं दिखा क‌र्फ्यू का नजारा नहीं हुआ शारीरिक दूरी का पालन लोगों ने 10 दिन के हिसाब से की खरीदारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:20 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:20 AM (IST)
नौ दिन बाद खुले बाजार तो उमड़ पड़ी भीड़
नौ दिन बाद खुले बाजार तो उमड़ पड़ी भीड़

आगरा,जागरण संवाददाता। नौ दिन बाद सोमवार को बाजार खुले तो भीड़ टूट पड़ी। ऐसा लग रहा था कि जैसे अब के बाद बाजार नहीं खुलेगा। लोग एक दिन में ही पूरा स्टाक करना चाहते थे। भीड़ के चलते बाजारों में शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो सका। पुलिस ने बिना मास्क आने वाले लोगों का चालान किया।

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना क‌र्फ्यू लगाया गया है। लोगों को राशन की परेशानी को देखते हुए सोमवार को थोक व रिटेल किराना बाजार खोले गए। सुबह सात बजे से रिटेल किराना बाजार खुल गया। सुबह से रिटेल दुकानों पर भीड़ लग गई। मगर, सबसे ज्यादा भीड़ 10 बजे से थोक बाजार मोतीगंज, रावतपाड़ा, दरेसी बाजार खुलने पर हुई। इन बाजारों में थोक के साथ फुटकर खरीदारी करने वाले ग्राहक भी उमड़ पडे़। सुबह 11 बजे मोतीगंज बाजार में जाम जैसी स्थिति थी। जगह कम होने के कारण लोग एक-दूसरे से सटकर खडे़ थे। दुकानदार ग्राहकों से बार-बार मास्क लगाने और दूर-दूर खडे़ होने की कहते रहे, लेकिन इसका बहुत असर नहीं हुआ। बाजार में पुलिस गश्त करती रही। मास्क न पहनने वालों के चालान भी किए गए। बाजारों में दोपहर दो बजे तक भीड़ रही। इसके बाद ग्राहक कम हुए। छह बजे सभी बाजार बंद हो गए। आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय बाद बाजार खुलने पर भीड़ रही। मंगलवार से बाजारों में कम भीड़ रहने की उम्मीद है। पर्चा लेकर की होम डिलीवरी

सुबह बाजार खुलने के बाद से पुलिस ने दुकानदारों से शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए कहा था। ऐसे में बहुत से दुकानदारों ने ग्राहकों से पर्चा लेकर माल घर पहुंचाने की बात कही। बहुत से दुकानदारों ने लोगों से वाट्स एप पर आर्डर लिया और माल पैक होने पर ग्राहक को बुलाया। रेट लिस्ट न होने पर हुए चालान

कालाबाजारी रोकने के लिए डीएम ने किराना दुकानदारों को रेट लिस्ट टांगने के निर्देश दिए हैं। पहले दिन दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं दिखाई दी। पुलिस ने मोतीगंज में रेट लिस्ट न होने पर दुकानदारों के चालान किए। एक सप्ताह का लिया सामान

दुकानदारों ने बताया कि बाजार में भीड़ का कारण 10 दिन बाद बाजार खुलना था। बाजार में आए अधिकांश लोगों ने 10 दिन के हिसाब से राशन खरीदा। सबसे ज्यादा चीनी, दाल, चावल, तेल और मसाले लिए गए। रावतपाड़ा स्थित किराना और ड्राईफ्रूट व्यापारी अशोक लालवानी ने बताया कि ड्राईफ्रूट की भी अच्छी बिक्री हुई।

chat bot
आपका साथी