लाकडाउन में हैंग हुआ मोबाइल बाजार

मांग घटने के बाद भी एसेसरीज और मोबाइल के दामों में हुई बढ़ोतरी मोबाइल फोल्डर के दाम पर पड़ा सबसे ज्यादा असर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 05:15 AM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 05:15 AM (IST)
लाकडाउन में हैंग हुआ मोबाइल बाजार
लाकडाउन में हैंग हुआ मोबाइल बाजार

आगरा,जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में मोबाइल बाजार भी प्रभावित हुआ है। ग्राहक कम होने के चलते मांग घटी, लेकिन इसके बाद भी लाकडाउन में मोबाइल पा‌र्ट्स और एसेसरीज के दाम में 10 से 30 फीसद तक की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा असर मोबाइल फोल्डर के दाम पर पड़ा है। कारोबारियों का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी का एक कारण यह भी है कि माल की सप्लाई भी अभी प्रभावित हुई है और माल ही नहीं आ पा रहा है। 40 फीसद तक कारोबार घट गया है। इसकी वजह चीन से कच्चे माल की आवक का कम होना बताया जा रहा है। मोबाइल, पा‌र्ट्स और एसेसरीज की डिमांड का महज 50 फीसद ही माल सप्लाई हो रहा है।

आगरा में मोबाइल और मोबाइल एसेसरीज का थोक बाजार शाह मार्केट है। यहां पर करीब 400 दुकानें हैं। एक अप्रैल से पहले तक यहां दुकानों पर भीड़ रहती थी। व्यापारी फोन पर ही अपना ऑर्डर बुक कराते थे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते विभिन्न राज्यों में लाकडाउन लागू हो गया। इसके कारण माल की आवक नही हो पा रही है, जिस कारण हर आइटम के दाम में इजाफा हो गया है। शाह मार्केट में एसेसरीज का काम करने वाले जितेन्द्र ने बताया कि मोबाइल के टैंपर ग्लास से लेकर फोल्डर तक के दामों में वृद्धि हो गई है। हर दिन दिल्ली में रेट बदल रहे हैं। इसका असर यहां पर भी पड़ रहा है। हालांकि लाकडाउन के चलते दुकान बंद है, लेकिन आनलाइन कारोबार चल रहा है। शाह मार्केट के दुकानदार अंकुर ने बताया कि आगरा और आसपास के जिलों के छोटे दुकानदार यहां से माल लेने आते थे पर लाकडाउन में उनकी संख्या भी कम रही। लाकडाउन की वजह से कारोबार तो गिर गया है।

मोबाइल के रेट पर भी असर

मोबाइल शॉप के संचालक अमित कुमार ने बताया कि मांग के मुताबिक मोबाइल की सप्लाई नहीं हो रही है। ऐसे में स्टाकिस्ट ने दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। इसमें लावा, माइक्रोमैक्स, वीवो, ओप्पो ब्रांड के मोबाइल के रेट 10 से 20 फीसद बढ़ गए हैं। चीन से मोबाइल व एसेसरीज की सप्लाई कम हो गई है। ऐसे में कवर, चार्जर, मेमोरी कार्ड, बैट्री, मदर बोर्ड, मोबाइल बाडी, मोबाइल डिस्प्ले समेत अन्य एसेसरीज के दाम 20 से 30 फीसद तक बढ़ गए हैं। जून तक ऐसे ही आसार

शाह मार्केट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने बताया कि पिछले एक माह में व्यापार पर असर पड़ा है। दाम बढ़ने के चलते ग्राहक सामान नहीं ले रहे। दिल्ली के बाजार में हर दिन दामों में बदलाव हो रहा है। माल न आने और पुराना स्टॉक खत्म होने से अभी दाम और बढ़ने की संभावना है। जून तक ऐसी ही स्थिति रहने के आसार हैं। यह आया अंतर

मोबाइल टैंपर ग्लास - दो महीने पहले 40 रुपये अब 50 से 70 रुपये

मोबाइल फोल्डर - दो महीने पहले 900 रुपये तक अब 1500 से 2200 रुपये तक

स्पीकर - दो महीने पहले 400 रुपये अब 500 रुपये

मोबाइल बैटरी- दो महीने पहले 200 से 300 तक, अब इन पर 150 रुपये तक बढ़ गए

डाटा केबिल - दो महीने पहले 100 से 150 रुपये तक अब इन पर 50 से 150 रुपये तक बढ़ गए

मैमोरी कार्ड- 150 रुपये तक बढ़ गए

ईयरफोन - 50 से 150 रुपये तक इजाफा

chat bot
आपका साथी