आगरा कैंट-मैनपुरी पैसेंजर ट्रेन का सफर तीन गुना तक महंगा

आगरा से भांड़ई तक जाने के लिए देने होंगे 30 रुपये दो दिन में केवल 20 लोगों ने किया अनारक्षित ट्रेन में सफर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:30 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:30 PM (IST)
आगरा कैंट-मैनपुरी पैसेंजर ट्रेन का सफर तीन गुना तक महंगा
आगरा कैंट-मैनपुरी पैसेंजर ट्रेन का सफर तीन गुना तक महंगा

आगरा, जागरण संवाददाता। रेलवे ने ग्यारह माह बाद आगरा कैंट- मैनपुरी अनारक्षित पैसेंजर ट्रेन का संचालन उसे एक्सप्रेस बनाकर शुरू कर दिया है। मगर, इस ट्रेन का सफर यात्रियों को रास नहीं आ रहा। वजह यह है कि रेलवे ने किराया तीन गुना तक बढ़ा दिया है। ऐसे में यात्रियों ने ट्रेन से दूरी बना ली है। दो दिन में कैंट स्टेशन से केवल 20 यात्री ही ट्रेन में सवार हुए हैं।

रेलवे ने त्योहार को देखते हुए 26 फरवरी से आगरा कैंट- मैनपुरी पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया है। अभी इस ट्रेन को एक्सप्रेस बनाकर चलाया जा रहा है। एक्सप्रेस ट्रेन होने के कारण इसका किराए में भी तीन गुना तक की बढ़ोत्तरी हो गई है। न्यूनतम किराया 30 रुपये है। ऐसे में कैंट स्टेशन से भांड़ई तक 10 किमी की यात्रा करने के लिए अब यात्री को 30 रुपये देने होंगे, जबकि पहले यह सफर 10 रुपये में होता था। इसी तरह पहले कैंट से बाह तक जाने के लिए 25 रुपये किराया लगता था, लेकिन अब 50 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। इटावा का किराया 35 रुपये से 65 रुपये हो गया है। आगरा से मैनपुरी का सफर 45 रुपये में करने वाले यात्रियों को अब 75 रुपये देने पड़ रहे हैं। रेलवे द्वारा किराया बढ़ाने के चलते यात्रियों को इस ट्रेन का सफर रास नहीं आ रहा है। तभी तो पहले दिन 26 फरवरी को कैंट स्टेशन से सात यात्री बैठे थे। 27 फरवरी को 13 यात्रियों ने सफर किया। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव का कहना है कि आगरा-मैनपुरी अनारक्षित ट्रेन को एक्सप्रेस बनाकर चलाया जा रहा है। ऐसे में एक्सप्रेस ट्रेन का किराया ही लागू किया गया है। इसमें न्यूनतम किराया 30 रुपये है।

chat bot
आपका साथी