भगवान टाकीज चौराहा और वाटरव‌र्क्स पर धड़ल्ले से चल रही अवैध पार्किंग

पार्किंग माफिया चौराहे से महज पांच कदम की दूरी पर है न्यू आगरा थाना हर वाहन से लिए जाते हैं 20 से 100 रुपये पुलिस और एनएचएआइ मथुरा खंड के अफसरों ने मूंद रखी हैं आंखें

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:30 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:30 PM (IST)
भगवान टाकीज चौराहा और वाटरव‌र्क्स पर धड़ल्ले से चल रही अवैध पार्किंग
भगवान टाकीज चौराहा और वाटरव‌र्क्स पर धड़ल्ले से चल रही अवैध पार्किंग

आगरा, जागरण संवाददाता। : प्रदेश सरकार के आदेश को पुलिस और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) मथुरा खंड के अफसरों ने हवा में उड़ा दिए हैं। भगवान टाकीज चौराहा और वाटरव‌र्क्स पर धड़ल्ले से अवैध पार्किंग चल रही है। शिकायतों के बाद भी अफसरों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जबकि, चौराहा से महज पांच कदम की दूरी पर न्यू आगरा थाना है। दोनों अवैध पार्किंग में 20 से 100 रुपये तक लिए जाते हैं। इसकी शिकायत डीएम प्रभु एन सिंह से की गई है। शिकायतकर्ता एसके पालीवाल ने बताया कि दो साल से अवैध पार्किंग संचालित है। अवैध पार्किंग के चलते दोनों चौराहों पर आए दिन जाम लग जाता है। इससे लोगों को परेशान होना पड़ता है। शिकायतकर्ता भीम सिंह ने बताया कि अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई न होने से पार्किंग माफिया के हौसले बुलंद हैं। वजीरपुरा रोड पर नहीं बंद हुई अवैध पार्किंग : नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के अफसरों की लचर कार्यशैली के चलते वजीरपुरा रोड में संचालित दो अवैध पार्किंग बंद नहीं हुई है। इन दोनों पार्किंग में 100 वाहन खड़े होते हैं। हर वाहन से 15 से 30 रुपये तक की वसूली होती है। दोनों ही पार्किंग दो-दो साल से चल रही हैं। इससे नगर निगम को हर साल लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। शहर में और भी कई जगह चल रहीं हैं अवैध पार्किंग

शहर में कई जगह अवैध पार्किंग चल रही हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। अवैध पार्किंग की वजह से आए दिन जाम लगता है और कई बार लोग हादसों का शिकार भी होते हैं।

chat bot
आपका साथी