मकान आवंटन पर 500 और चाबी चाहिए तो देने होंगे एक हजार रुपये

कहरई रोड ताजगंज में महिलाओं ने दलाल को पकड़ की पिटाई पुलिस के किया हवाल दस दिन पूर्व सर्वेयर रविकांत को किया गया था निलंबित दर्ज हो चुका है मुकदमा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 11:00 PM (IST)
मकान आवंटन पर 500 और चाबी चाहिए तो देने होंगे एक हजार रुपये
मकान आवंटन पर 500 और चाबी चाहिए तो देने होंगे एक हजार रुपये

आगरा, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में मकान आवंटन में 500 रुपये और चाबी दिलाने में एक हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। मंगलवार दोपहर कहरई रोड ताजगंज में महिलाओं ने दलाल नीटू को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। दस दिन पूर्व सरयू बाबू इंजीनियरिग प्राइवेट लिमिटेड के सर्वेयर रविकांत ने ट्रांसयमुना क्षेत्र में 500 रुपये मांगे थे। रविकांत को निलंबित करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपये का अनुदान मिलता है। अब तक 39 हजार लाभार्थियों को अनुदान मिलने की मंजूरी मिल चुकी है। योजना को लेकर दलाल सक्रिय हैं। इसमें सरयू बाबू इंजीनियरिग प्रा. लि. के कई कर्मचारी भी शामिल हैं। अब तक आधा दर्जन कर्मचारियों को चिन्हित किया जा चुका है, जिन पर कार्रवाई भी हो चुकी है। आवेदन के बाद मकान की जियो टैगिग की जाती है। सत्यापन के नाम पर पैसे मांगे जाते हैं। सोमवार को नीटू द्वारा महिलाओं से आवंटन के नाम पर 500 और चाबी देने के नाम पर एक हजार रुपये मांगे गए। इससे नाराज महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और नीटू को पकड़ लिया। भाजपा नेता केके भारद्वाज ने इसकी शिकायत डूडा अफसरों से की। न दें किसी को भी पैसा : जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी मुनीश राज का कहना है कि किसी को भी पैसा न दें। अगर कोई भी व्यक्ति पैसा मांगता है तो इसकी शिकायत नगर निगम स्थित डूडा कार्यालय में की जा सकती है। टेलीफोन नंबर : 0562-4034617 (कार्य दिवस में सुबह दस से तीसरे पहर पांच बजे तक) फैक्ट फाइल

- प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए 42 हजार आवेदन आए थे।

- डूडा की जांच में तीन हजार आवेदन अपात्र मिले। 39 हजार आवेदनों को सही पाया गया।

- 39 हजार आवेदनों को मंजूरी मिल गई। इसमें साढ़े 31 हजार लाभार्थियों को पहली किस्त मिल चुकी है।

- 26709 लाभार्थियों को दूसरी और 23807 लाभार्थियों को तीसरी किस्त मिल चुकी है।

- पहली किस्त में 50 हजार रुपये, दूसरी में डेढ़ लाख और तीसरी में 50 हजार रुपये मिलते हैं।

chat bot
आपका साथी