इनर रिग रोड के तीसरे चरण की जमीन की आपत्तियों पर सुनवाई पूरी

देवरी गांव से ग्वालियर रोड को जोड़ेगा रोड नौ गांवों की 60 हेक्टेअर जमीन का होगा अधिग्रहण जिला प्रशासन धारा-6 की तैयारी में दो से तीन दिनों के भीतर आपत्तियों का होगा निस्तारण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:40 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:40 AM (IST)
इनर रिग रोड के तीसरे चरण की जमीन की आपत्तियों पर सुनवाई पूरी
इनर रिग रोड के तीसरे चरण की जमीन की आपत्तियों पर सुनवाई पूरी

आगरा, जागरण संवाददाता। इनर रिग रोड के तीसरे चरण की जमीन की आपत्तियों पर सुनवाई पूरी हो गई है। दो से तीन दिनों के भीतर आपत्तियों का फाइनल निस्तारण किया जाएगा, फिर जिला प्रशासन धारा-6 की कार्रवाई करेगा। देवरी गांव को ग्वालियर रोड से तीसरे चरण की रोड जोड़ेगी। इसके लिए नौ गांवों की 60 हेक्टेअर जमीन का अधिग्रहण होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

(एनएचएआइ) आगरा खंड द्वारा रोड का निर्माण किया जाएगा।

नेशनल हाईवे-19 को ग्वालियर रोड से जोड़ने के लिए इनर रिग रोड बन रही है। तीन चरण में बन रही रोड का पहला चरण पूरा हो चुका है। यह हाईवे से लेकर फतेहाबाद रोड तक है। फतेहाबाद रोड से देवरी गांव तक दूसरे चरण की रोड निर्माणाधीन है। तीसरे चरण में देवरी गांव से ग्वालियर हाईवे तक रोड बनेगी। एडीएम भूमि अध्याप्ति निधि श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले माह जमीन अधिग्रहण की धारा-4 की कार्रवाई की गई थी। इसमें किसानों के नाम, उनकी कुल जमीन का ब्योरा दिया गया था। 52 किसानों ने जमीन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई। किसानों की आपत्तियों की सुनवाई हो गई है। दो से तीन दिनों के भीतर आपत्तियों का निस्तारण कर दिया जाएगा फिर धारा-6 की कार्रवाई की जाएगी। जिन किसानों ने अभी तक जमीन का दाखिल-खारिज नहीं कराया है, उन्हें अंतिम मौका दिया गया है। चार गुना मिलेगा मुआवजा : इनर रिग रोड के तीसरे चरण की जमीन की खरीद किसानों से सीधे की जाएगी। जिला प्रशासन किसानों को जमीन का चार गुना मुआवजा देगा। अभी तक अंडरपास की लेन का नहीं हुआ डामरीकरण

जासं, आगरा : सिकंदरा सब्जी मंडी अंडरपास की रुनकता से सिकंदरा लेन का अभी तक डामरीकरण नहीं हुआ है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, मथुरा खंड के अफसरों की लापरवाही से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। चार साल पूर्व अंडरपास का निर्माण शुरू हुआ था। अब तक छह बार अंडरपास के लेन के निर्माण की अंतिम तारीख को बढ़ाया जा चुका है। तेजी से बन रहा है फ्लाईओवर

आइएसबीटी के सामने स्थित फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से चल रहा है। दोनों तरफ की आधी अप्रोच रोड बनकर तैयार हो गई है। डेढ़ साल के भीतर फ्लाईओवर बनकर तैयार होगा।

chat bot
आपका साथी