चोक पड़ी सीवर लाइन, सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जे

संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची 99 शिकायतें मौके पर छह का किया निस्तारण सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग कीं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 10:14 PM (IST)
चोक पड़ी सीवर लाइन, सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जे
चोक पड़ी सीवर लाइन, सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जे

आगरा,जागरण संवाददाता। कचहरी घाट रोड हो या फिर शाहगंज रोड। इन क्षेत्रों में सीवर लाइन चोक पड़ी है। शिकायतों के बाद भी वबाग कंपनी की टीम कोई ध्यान नहीं दे रही है। कुछ इन्हीं शब्दों के साथ सुनील कुमार, वीरेंद्र और मोहन लाल ने एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह से सीवर समस्या की शिकायत की।

शनिवार को तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मोहन लाल ने कहा कि छह शिकायतों के बाद भी मैनहोल और सीवर लाइन की सफाई नहीं कराई गई है। वहीं सिकंदरा क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर कब्जे की भी शिकायतें पहुंचीं। दिवस में 99 शिकायतों में छह का मौके पर निस्तारण किया गया। सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग की 30 रहीं। एसडीएम सदर लक्ष्मी एन सहित अन्य अफसरों ने शिकायतों को सुना। नहीं बन रहा राशन कार्ड

मधुनगर निवासी बबीता देवी ने राशन कार्ड न बनने की शिकायत की। बबीता ने बताया कि छह माह पूर्व कार्ड के लिए आवेदन किया था।

अवैध निर्माण पर नहीं लग रही रोक : शास्त्रीपुरम निवासी वीएस सिंह ने क्षेत्र में अवैध निर्माण की शिकायत की। उन्होंने कहा कि जूनियर इंजीनियरों की मिलीभगत से यह कार्य चल रहा है। शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। रोड और फुटपाथ पर अतिक्रमण : आवास विकास कालोनी सेक्टर पांच निवासी चंदन सिंह ने बताया कि करकुंज रोड आवासीय है लेकिन 90 फीसद रोड को व्यावसायिक रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। रोड और फुटपाथ पर कब्जा हो गया है। चुनाव प्रक्रिया की ली जानकारी

: बांग्लादेश का प्रतिनिधिमंडल शनिवार दोपहर आगरा पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने तहसील सदर का निरीक्षण किया। लोकसभा और विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया की जानकारी ली। कई सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से कराने की तारीफ की।

chat bot
आपका साथी