वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ एपीएस फिएस्टा संपन्न

सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल हुआ आयोजन विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 09:28 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 09:28 PM (IST)
वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ एपीएस फिएस्टा संपन्न
वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ एपीएस फिएस्टा संपन्न

आगरा, जागरण संवाददाता। होली पब्लिक ग्रुप आफ स्कूल के इंटर एचपीएस लिटरेरी स्पो‌र्ट्स एंड कल्चरल फिएस्टा का गुरुवार को समापन हो गया। इस मौके पर सिकंदरा स्थित होली पब्लिक स्कूल में ड्राइंग और पेंटिग के साथ हिदी व अंग्रेजी की वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग में हुई। जूनियर वर्ग का विषय सभी लोगों को बंदूकें रखने का अधिकार होना चाहिए और सीनियर वर्ग का विषय लाकडाउन के आदेशों के आर्थिक और सामाजिक परिणाम कोविड-19 वायरस से अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं या नहीं था। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में दीक्षा नरवार प्रथम, कायाना कुशवाह द्वितीय और वैष्णवी शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं सीनियर वर्ग में भावेश दीक्षित प्रथम, प्रेयर राठौर द्वितीय व हर्षिता कटारा तृतीय स्थान पर रहीं। अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में जोया खान प्रथम, चारुल सिंह द्वितीय व कृष्ण अग्रवाल तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में अंशिका गुप्ता प्रथम, प्रिस के बतिया द्वितीय व सूरज छौंकर तृतीय स्थान पर रहे। ड्राइंग-पेंटिग प्रतियोगिता के प्राइमरी वर्ग में रचित सिंह प्रथम, वरुणा केवल रमानी द्वितीय, रुद्र प्रताप तृतीय रहे। सब जूनियर वर्ग में अनन्या भगत प्रथम, कार्तिक कुशवाहा द्वितीय व आदर्श मिश्रा तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में राधा गौतम प्रथम, देव कुशवाहा द्वितीय और दर्श बंसल तृतीय रहे। सीनियर वर्ग में वंशिका कुमारी प्रथम, उदित सिंह द्वितीय व खुशबू कुमारी तृतीय रहीं। वाद-विवाद प्रतियोगिता हिदी की सर्वश्रेष्ठ शिक्षक की ट्राफी हेमलता शर्मा और अंग्रेजी की ट्राफी अनामिका सिंह, जबकि ड्राइंग एवं पेंटिग में सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका की ट्राफी शिल्पी को मिली। सभी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक नीलिमा शर्मा, अनिल भार्गव व अंबा बनर्जी थे। उद्घाटन ग्रुप चेयरमैन संजय तोमर, निदेशक शिविका तोमर व प्रधानाचार्य डा. गरिमा यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी