एडीए टीम ने सील किए चार निर्माण, दो थे अवैध

मानस नगर बोदला से बिचपुरी रोड नेशनल हाईवे-19 और शास्त्रीपुरम क्षेत्र में थे भवन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 09:13 PM (IST)
एडीए टीम ने सील किए चार निर्माण, दो थे अवैध
एडीए टीम ने सील किए चार निर्माण, दो थे अवैध

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा विकास प्राधिकरण(एडीए) की टीम ने मंगलवार को शहर में चार निर्माण को सील कर दिया। दो भवनों का निर्माण नक्शे के विपरीत चल रहा था, जबकि दो भवन बिना नक्शा पास कराए बन रहे थे। संदीप गोयल द्वारा मानस नगर में खसरा नंबर 136 में 300 वर्ग मीटर पर तीन मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा था। यह नक्शे के विपरीत था। बोदला-बिचपुरी रोड में खसरा नंबर 139, 315 और 361 में 800 वर्ग मीटर जमीन है। नेहरू नगर निवासी मनोज गोयल द्वारा बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराया जा रहा था। दो खंड बन चुके थे। इसी तरह से मनोज गोयल द्वारा नेशनल हाईवे-19 स्थित मौजा मोहम्मदपुर के खसरा नंबर 79 में बिना नक्शा पास कराए 400 वर्ग मीटर जमीन पर निर्माण कराया जा रहा था। नोटिस के बाद भी काम नहीं बंद किया गया। शास्त्रीपुरम स्थित बी ब्लाक में भूखंड संख्या 184 में अशोक कुमार गौतम द्वारा नक्शे के विपरीत निर्माण कराया जा रहा था। सहायक अभियंता अनुराग चौधरी ने बताया कि चार निर्माण को सील किया गया है। दो भवनों का निर्माण नक्शे के विपरीत और दो का नक्शा पास नहीं था। टीम में अवर अभियंता राजकपूर, राजीव गोविल शामिल रहे। शास्त्रीपुरम योजना में 15 भवनों को कराया खाली

जासं, आगरा : एडीए टीम ने मंगलवार को शास्त्रीपुरम योजना में 15 भवनों को खाली कराया। इन भवनों में छह साल से लोग अवैध तरीके से रह रहे थे। नोटिस के बाद भी भवनों को खाली नहीं किया जा रहा था। सहायक अभियंता अनुराग चौधरी ने बताया कि लो इनकम ग्रुप (एलआइजी) में भवन संख्या 14, 27, 149, 150, 152, 217, 222, 234, 253, 274, 305, 358, 363, मीडियम इनकम ग्रुप (एमआइजी) में भवन संख्या 109, 163 को खाली कराया गया। वहीं एलआइजी भवन संख्या 84, 148, 151, 178, 237 और एमआइजी भवन संख्या 87 को खाली कराने के लिए दो दिन की मोहलत दी गई।

chat bot
आपका साथी