मेट्रो के तीन एलीवेटेड स्टेशनों का 50 फीसद निर्माण पूरा

आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट 663 पाइल 14

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:32 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:32 PM (IST)
मेट्रो के तीन एलीवेटेड स्टेशनों का 50 फीसद निर्माण पूरा
मेट्रो के तीन एलीवेटेड स्टेशनों का 50 फीसद निर्माण पूरा

आगरा, जागरण संवाददाता। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम ने एक साल में बेहतरीन कार्य किया। फतेहाबाद रोड पर मेट्रो के तीन एलीवेटेड स्टेशनों के निर्माण का 50 फीसद कार्य पूरा हो गया है। 663 पाइल, 148 पाइपकैप, 132 पिलर बन गए हैं जबकि 16 यू-गर्डर और 44 पाइलकैप चढ़ाए जा चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सात दिसंबर 2020 को वर्चुअल माध्यम से यहां मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। फतेहाबाद रोड पर ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड मेट्रो स्टेशन का निर्माण चल रहा है, जबकि तीन से चार माह में तीन अंडरग्राउंड स्टेशनों का निर्माण शुरू होगा। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि तीन एलीवेटेड स्टेशनों में 684 पाइल, 171 पाइलकैप, 171 पिलरों का निर्माण किया जाएगा। वहीं, 144 डबल टी-गर्डर और 196 यू-गर्डर की कास्टिग की जानी है। आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट एक नजर में

- शहर में मेट्रो ट्रैक तीस किमी लंबा होगा।

- सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक पहला कारिडोर 14 किमी और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिदी विहार तक दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा होगा।

- दोनों कारिडोर में 27 स्टेशन होंगे जिसमें 20 एलीवेटेड और सात अंडरग्राउंड स्टेशन शामिल हैं।

- दिसंबर 2023 में प्राथमिकता वाले छह किमी ट्रैक पर मेट्रो का संचालन शुरू होगा। इसमें तीन एलीवेटेड और तीन अंडरग्राउंड स्टेशन हैं।

- 272 करोड़ रुपये ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड मेट्रो का निर्माण होगा।

- 112 करोड़ रुपये से पीएसी ग्राउंड में मेट्रो के पहले डिपो का निर्माण किया जा रहा है।

- तीन से चार माह में मेट्रो के तीन अंडरग्राउंड स्टेशनों का निर्माण शुरू होगा।

- मेट्रो दो मिनट में एक किमी का सफर तय करेगी।

chat bot
आपका साथी