30 मिनट में 43 हजार डोज बुक, कोवाक्सीन के अप्वाइंटमेंट रद

18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए 24 से 29 मई के स्लाट हो गए फुल देहात की तीन सीएचसी पर ही स्लाट खाली 51 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन एसएन में 29 मई का कोवाक्सीन का अप्वाइंटमेंट बुक होने के बाद किया निरस्त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 05:35 AM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 05:35 AM (IST)
30 मिनट में 43 हजार डोज बुक, कोवाक्सीन के अप्वाइंटमेंट रद
30 मिनट में 43 हजार डोज बुक, कोवाक्सीन के अप्वाइंटमेंट रद

आगरा,जागरण संवाददाता। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए 30 मिनट में 24 से 29 मई के बीच 43 हजार डोज बुक हो गईं। रविवार को 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए अप्वाइंटमेंट का विकल्प खुलते ही स्लाट फुल हो गए। एसएन मेडिकल कालेज में 29 मई को कोवाक्सीन के लिए स्लाट बुक किया गया, इसे दोपहर में रद कर दिया गया।

सुबह 10 बजे 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए 24 से 29 मई के बीच वैक्सीन लगवाने के लिए स्लाट खुला। शहर और देहात के 51 केंद्रों पर 30 मिनट में स्लाट बुक हो गए। देहात की सीएचसी बाह, बटेश्वर, पिनाहट, जैतपुर कला में स्लाट खाली रह गए। ये भी कुछ देर बाद बुक होने लगे। 25 मई तक के 51 केंद्रों के शाम तक सभी स्लाट बुक हो गए।

उधर, सभी 51 केंद्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जानी है। मगर, एसएन मेडिकल कालेज में 29 मई का कोवाक्सीन का स्लाट खुला, लोगों ने इसे बुक कर दिया। शाम को कोवाक्सीन बुक कराने वाले लोगों पर अप्वाइंटमेंट रद होने का मैसेज आने लगा। इससे लोग परेशान हो गए। सीएमओ डा.आरसी पांडे ने बताया कि 51 केंद्रों पर कोविशील्ड लगाई जाएगी। हर रोज 7300 डोज लगेंगी। 43 हजार डोज बुक हो गई हैं। 45 से अधिक उम्र के लोग अप्वाइंटमेंट बुक किए बिना वैक्सीन लगवा सकते हैं। केंद्र पर ही रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं। मोबाइल और लैपटाप लेकर बैठे रहे, स्लाट हो गए फुल

वैक्सीन का स्लाट बुक कराने के लिए एक घर में दो से तीन लोग मोबाइल और लैपटाप लेकर बैठे रहे। स्लाट खुलने के बाद विकल्प चुनने के लिए चर्चा करने लगे, इसी दौरान अप्वाइंटमेंट बुक होते गए। इससे परिवार के तीन से चार सदस्यों को एक ही तिथि और एक ही केंद्र पर अप्वाइंटमेंट बुक नहीं हुआ। शहर के केंद्रों के अप्वाइंटमेंट बुक होने पर लोगों ने देहात की सीएचसी पर भी अप्वाइंटमेंट बुक करा लिया। 30 मई को खुलेंगे स्लाट

29 मई तक के स्लाट बुक हो गए हैं। ऐसे में जिन लोगों को अप्वाइंटमेंट नहीं मिला है, वे अब 30 मई को स्लाट बुक करा सकेंगे। 30 मई से 31 मई से आगे के स्लाट बुक किए जाएंगे। स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटीजन टेस्ट के बाद वैक्सीन, मिलेगा टोकन

सोमवार से 51 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। शहर और देहात के कुछ केंद्रों पर एंटीजन टेस्ट होगा, इसके बाद वैक्सीन लगेगी। केंद्रों पर भीड़ न रहे, इसके लिए टोकन दिए जाएंगे। अपने साथ आधार कार्ड और अप्वाइंटमेंट बुक कराने के बाद मैसेज आता है, इसमें चार अंक का ओटीपी है, इसे बताने पर ही पोर्टल पर ब्योरा दर्ज होगा और वैक्सीन लग सकेगी। एसएन में 29 मई को कोवाक्सीन के लिए अप्वाइंटमेंट बुक कराया था, शाम को अप्वाइंटमेंट रद्द होने का मैसेज आ गए। हेल्प लाइन नंबर पर फोन किया, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का नंबर दिया। मगर, कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला।

सुरभि सुबह नौ बजे से ही अप्वाइंटमेंट बुक कराने के लिए मोबाइल लेकर बैठ गए, 10 बजे स्लाट खुला। 30 मिनट में ही 29 मई तक के सभी स्लाट बुक हो गए।

प्रशांत

chat bot
आपका साथी