नोर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा को 21 स्वर्ण

प्रतियोगिता में 29 पदक जीतकर आगरा रहा तीसरे स्थान पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:43 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:43 PM (IST)
नोर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा को 21 स्वर्ण
नोर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा को 21 स्वर्ण

आगरा,जागरण संवाददाता। बरेली में हुई 29वीं सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर व सीनियर बालक-बालिका (फाइट व पूमसे) नोर्थ जोन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों ने 21 स्वर्ण पदक जीते। 21 स्वर्ण, तीन रजत और पांच कांस्य पदकों समेत 29 पदक जीतकर आगरा की टीम ओवरआल तीसरे स्थान पर रही।

बरेली में 17 व 18 सितंबर को हुई प्रतियोगिता में प्रदीप गौर, सुखवीर सिंह, रिषभ सिंह, अक्षय कुमार, मंत्रा शर्मा, उदय शर्मा, अभींद्र सिंह, पारस कुमार, लक्ष्य बत्रा, नमन सिंह, शौर्य दुबे, अभय प्रताप, दिव्यांशी मिश्रा, तृप्ति सविता, सोनाक्षी, ख्याति यादव, नंदिनी गुप्ता, विकांक्षी, नैना शर्मा, कीर्ति गुप्ता व मिस्टी जैन ने स्वर्ण पदक जीते। शिवम कुमार गुप्ता, प्रार्थना ठाकुर व मोहित पाराशर ने रजत और आयुष्मान गुप्ता, वर्षा चौहान, सोनिया शर्मा, केशव सिघल व खुशबू शर्मा ने कांस्य पदक जीते। टीम के साथ रूपेश अग्रवाल, राहुल होतवानी, विवेक, पवन कुमार यादव, मृत्युंजय कुमार, नितिन बघेल, आलोक, निखिल अग्रवाल व शिवानी सविता खेल अधिकारी के रूप में गए थे। जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डा. एमसी शर्मा, सचिव पंकज शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। ताजनगरी के आदित्य नेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता के फाइनल में

आगरा,जागरण संवाददाता। कर्नाटक के बेल्लारी में स्थित इंस्पायर इंस्टीट्यूट आफ स्पो‌र्ट्स में पांचवीं एलीट पुरुष नेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता चल रही है। प्रतियोगिता के 67 किग्रा भार वर्ग में आगरा के आदित्य यादव ने फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में उनका मुकाबला सर्विसेज स्पो‌र्ट्स कंट्रोल बोर्ड (एसएससीबी) के खिलाड़ी से होगा।

आदित्य ने शुरुआती मुकाबलों में मध्य प्रदेश व पंजाब, क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक और सेमीफाइनल में राजस्थान के मुक्केबाज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आदित्य एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के पूर्व प्रशिक्षु हैं। उन्होंने खेल विभाग द्वारा संचालित मेरठ हास्टल में भी प्रशिक्षण लिया है। कोरोना काल में डेढ़ वर्ष से हास्टल बंद होने से वो मुक्केबाजी कोच गौरव ठाकुर से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रतियोगिता में उप्र की टीम में शामिल रवि कुमार, अभिषेक यादव को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय मुक्केबाजी महासंघ, कर्नाटक राज्य मुक्केबाजी संघ व जिदल स्टील व‌र्क्स द्वारा किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी