Agra Weather Update: बादलों का डेरा, तापमान में आई कमी

Agra Weather Update मंगलवार सुबह से अासमान में बादलोंं के बीच लुकाछिपी कर रहा सूरज। दाेपहर बाद बारिश के आसार।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 10:34 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 10:34 AM (IST)
Agra Weather Update: बादलों का डेरा, तापमान में आई कमी
Agra Weather Update: बादलों का डेरा, तापमान में आई कमी

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी के आसपास के शहरों में बरस रहे बादल, आगरा के ऊपर से सूखे ही गुजर रहे हैं। पांच जुलाई से बारिश की झड़ी लगने के पूर्वानुमान भी धता साबित हो गए। सात जुलाई हो चुकी और अब भी ताजनगरीवासियों की बारिश होने की आस पूरी नहीं हो पाई है। हालांकि मंगलवार सुबह बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी और पड़ोस के जिलाेें में हुई बरसात से हवा ठंडी हो गई है। इससे तापमान में गिरावट आने से जरूर राहत मिली है। आगरा को लेकर कहा जा रहा है कि यहां दोपहर बाद बारिश हो सकती है।

आगरा में रविवार को हल्‍की बारिश के बाद से उमस का स्‍तर और अधिक बढ़ गया है। मंगलवार को 85 फीसद आर्द्रता आंकी गई है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम तापमान में चार और न्‍यूनतम में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी, यह 30 और न्‍यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना हैैै। यूवी इंडेक्‍स में भी बादलों की वजह से कमी आई है। यह अब लुढ़ककर चार पर आ गया है, जो बीते दिनों 11 के स्‍तर पर था। मौसम से जुड़ी वेबसाइट एक्‍यूवेदर.कॉम के अनुसार आगरा में मंगलवार को दोपहर एक बजे के बाद बारिश हो सकती है। वहीं स्‍थानीय मौसम विज्ञानियों की मानें तो मानसून सक्रिय होने का समय आ गया है। आज से ही बारिश की शुरुआत हो सकती है और दिन में कई बार बारिश की बूंदें भिगो सकती हैं।  

chat bot
आपका साथी