Agra Weather Forecast: ताजनगरी में रातभर बारिश, छाए रहेंगे बादल, तापमान में सुधार

Agra Weather आगरा में रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह तक चलती रही बूंदाबांदी। आज भी दिनभर चलती रहेगी बादलों के पीछे सूरज की लुकाछिपी। सुबह नौ बजे से धूप निकल आने से मिली राहत। न्‍यूनतम और अधिकतम तापमान में आया सुधार।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 10:34 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 10:34 AM (IST)
Agra Weather Forecast: ताजनगरी में रातभर बारिश, छाए रहेंगे बादल, तापमान में सुधार
सोमवार सुबह सात बजे आगरा में कुछ ऐसा नजारा रहा।

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में रविवार रात से लेकर सोमवार सुबह छह बजे तक लगातार बूंदाबांदी होती रही। इससे सोमवार सुबह कोहरा नहीं रहा और तापमान में कुछ सुधार आया है। सुबह नौ बजे धूप निकल आने से राहत महसूस हुई। आज भी दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 23 और न्‍यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। इससे गलन महसूस नहीं होगी।

सोमवार सुबह जल्‍दी धूप निकल आने से लोगों ने राहत महसूस की। सुबह नौ बजे का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ये रविवार के मुकाबले पांच डिग्री ज्‍यादा है।

इससे पहले सर्द हवा चलने से रविवार को कंपकंपी छूटने लगी थी, ऐसे में बूंदाबांदी होने से गलन बढ गई। रात को तेज हवा चलने लगी। न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया। सुबह से ही तेज सर्द हवा चलने लगी, इसके साथ ही बादल छा गए। सर्दी में लोगों की कंपकंपी छूटने लगी। दोपहर में कुछ देर के लिए धूप निकली, दोपहर एक बजे के बाद बादल छा गए। मदिया कटरा, एमजी रोड, दिल्ली गेट सहित कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई। रात को तेज सर्द हवा चलने लगी, इससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य 23 डिग्री सेल्सियस से एक डिग्री सेल्सियस कम 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, पिछले 24 घंटे में 0.6 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। ह्रदय और अस्थमा रोगियों को खतरा सर्द हवा चलने और धूप ना निकलने से ह्रदय रोगियों को परेशान होने लगी है। एसएन मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के डा प्रभात अग्रवाल ने बताया कि सर्दियों में दिल को खून की सप्लाई करने वाली धमनियां सिकुड जाती हैं, इससे ब्लड प्रेशर बढने लगता है। इस मौसम में सबसे ज्यादा हार्ट अटैक के केस देखने को मिलते हैं। ब्लड प्रेशर बढने पर डाक्टर से परामर्श लेकर दवा की डोज एडजस्ट करा लें। एसएन मेडिकल कालेज के टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डा संतोष कुमार ने बताया कि सर्दी में प्रदूषक तत्व निचली सतह पर आ जाते हैं, ऐसे में धूप नहीं निकले से अस्थमा रोगियों को परेशानी हो सकती है। सांस लेने पर प्रदूषक तत्व फेफड़ों में संक्रमण कर सकते हैं। ये करें सर्दी से बचें, धूप निकलने पर ही टहलने जाएं गर्म पेय पदार्थों का सेवन अधिक करें पौष्टिक आहार लें, ह्रदय रोगी चिकनाई युक्त भोजन कम लें सांस संबंधी बीमारी से पीडित मरीज भाप ले सकते हैं।

chat bot
आपका साथी