Agra UP Board Result 2021: परिणाम आने में बस कुछ देर और, आगरा के एक लाख 21 हजार विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर

Agra UP Board Result 2021 कोरोना संक्रमण के कारण रद हो गई थी बोर्ड परीक्षा। बोर्ड ने दोनों कक्षाओं के लिए बनाया निर्धारित फार्मलूा। यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए इस बार करीब एक लाख 21 हजार विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 01:01 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 01:01 PM (IST)
Agra UP Board Result 2021: परिणाम आने में बस कुछ देर और, आगरा के एक लाख 21 हजार विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर
आज दोपहर में आने वाला है दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम।

आगरा, जागरण संवाददाता। विद्यार्थियों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली है।उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) भी अपने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परीक्षा शनिवार को दोपहर साढ़े तीन बजे तक जारी कर देगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शुक्रवार को यह पत्र जारी किया कि बोर्ड का परिणाम शनिवार तीसरे पहर साढ़े तीन बजे जारी कर दिया जाएगा। इससे पहले काउंसिल आफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएससीई) 10वीं और 12वीं जबकि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) अपना 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर चुकी है। परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र− छात्राओं में उत्सुकता भी है और चिंता भी है। कोरोना वायरस के कारण किये गए बदलावों के बाद हर छात्र परिणाम आने से पूर्व संशय में है। परिणाम आने के बाद ही 12 के बाद का भविष्य छात्र तय करेंगे कि वे किस विषय में आगे बढ़ेंगे। 

एक लाख 21 हजार विद्यार्थी

यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए इस बार करीब एक लाख 21 हजार विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। उनमें से करीब 65 हजार विद्यार्थी हाईस्कूल में थे, जबकि 56 हजार विद्यार्थियों ने इंटरमीडिएट में अपना पंजीकरण कराया था।

यह अपनाया गया है फार्मूला

बोर्ड परीक्षा कोरोना संक्रमण के कारण रद हुई, तो सीबीएसई और सीआइएससीई की तरह यूपी बोर्ड ने अपना फार्मूला तैयार कर विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा परिणाम तैयार किया है। इसमें हाईस्कूल में नौवीं की वार्षिक परीक्षा जबकि हाईस्कूल प्रीबोर्ड परीक्षा के 50-50 फीसद अंक लेकर मूल्यांकन किया जाएगा। वहीं इंटरमीडिएट के लिए बोर्ड ने 50-40-10 का फार्मूला तैयार किया है। इसमें 50 फीसद हाईस्कूल के बोर्ड परिणाम से, 40 फीसद 11वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम से, जबकि 10 फीसद अंक इंटरमीडिएट प्री-बोर्ड परीक्षा में आने वाले अंकों से लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी