Omicron in Agra: बिगड़ने लगा आगरा में राग, कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर हुए चार

AGRA Unlock News Update अक्‍टूबर और नवंबर में हालात नियंत्रण में रहने के बाद दिसंबर में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आगरा में हालात बिगड़ते दिख रहे हैं। लगातार दूसरे दिन दो नए मामले सामने आए हैं।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:45 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:45 AM (IST)
Omicron in Agra: बिगड़ने लगा आगरा में राग, कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर हुए चार
आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय केस बढ़कर चार हो गए हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। लापरवाही को छोड़कर संभल जाने का वक्‍त आ गया है। अक्‍टूबर और नवंबर जहां राहत भरे बीते थे, वहीं दिसंबर की शुरुआत के साथ चिंता बढ़ने लगी है। ओमिक्रोन है या कोरोना वायरस का पुराना वेरिएंट, अभी साफ-साफ पता नहीं चला है क्‍योंकि नमूने जीनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। बहरहाल, आगरा में लगातार दूसरे दिन दो नए केस रिपोर्ट हुए हैं। शुक्रवार को दो केस सामने आने के बाद यहां एक्टिव केसों की संख्‍या चार हो गई है। इससे पहले 18 अक्टूबर को खंदारी में रह रहे पोलैंड के नागरिक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। शुक्रवार को दो हजार के आसपास लोगों के टेस्‍ट किए गए हैं और इनमें से दो व्‍यक्ति संक्रमित निकले। आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 25769 पहुंच चुकी हैं। आगरा में अब तक कुल 25307 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। सक्रिय केस चार हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 458 है। आगरा में अब तक कुल 25307 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। शुक्रवार तक 2054985 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। गुरुवार तक 2052702 लोगों की जांच हो चुकी थी। शुक्रवार को एक दिन में कुल 2283 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.20 फीसद पर आ गई है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

दिसंबर में ये है आगरा का हाल

01 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25766, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।

02 दिसंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25767, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।

03 दिसंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी