AGRA Unlock Update: आगरा में एक और नया केस, कोरोना वायरस के एक्टिव केस हुए नौ

AGRA Unlock News Update आगरा में सितंबर के पहले 10 दिन आगरा में कोरोना वायरस का कोई भी मामला नहीं आया था लेकिन बीते चार दिन से हर रोज नए मरीज रिपोर्ट हो रहे हैं। अब तक आगरा में कुल काेरोना संक्रमितों की संख्‍या 25755 हो चुकी है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:56 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:56 AM (IST)
AGRA Unlock Update: आगरा में एक और नया केस, कोरोना वायरस के एक्टिव केस हुए नौ
आगरा में कोरोना वायरस के सक्रिय केस बढ़कर नौ हो गए हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। ज्‍यादा पीछे नहीं जाते, बात की शुरुआत सितंबर से ही करते हैं। एक सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी मामला नहीं आया। 11 सितंबर से शुरुआत हुई है और बीते चार दिन से हर रोज नये मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। कहीं ये दुबारा से संक्रमण फैलने का आगाज तो नहीं, इस बारे में अभी सटीक नहीं कहा जा सकता। हां, इतना जरूर कह सकते हैं कि सावधानी दुबारा से बरतना शुरू कर दीजिए क्‍योंकि बाजारों से लेकर दफ्तरों तक में देखने में आ रहा है कि न तो कोई मास्‍क लगा रहा है और ना ही कोई शारीरिक दूरी का पालन कर रहा है। चाट-पकौड़ी की ठेलें भीड़ से गुलजार हैं। ये लापरवाही आने वाले वक्‍त में कहीं भारी न पड़ जाए इसलिए संभल जाने का वक्‍त आ गया है।

आगरा में एक्टिव केस बढ़कर नौ

गुरुवार को एक और केस आया, वहीं कोई पुराना संक्रमित ठीक नहीं हुआ है। इससे पहले बुधवार को भी एक मामला आया था। अब आगरा में एक्टिव केस बढ़कर नौ हो चुके हैं। आगरा में अब तक कुल संक्रमित 25755 हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 458 पर आ चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25288 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 1709537 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। बुधवार तक 1702303 लोगों की जांच हो चुकी थी। गुरुवार को एक दिन में कुल 7234 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.18 फीसद पर आ चुकी है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25282 लोग हुए ठीक।

02 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25282 लोग हुए ठीक।

03 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

04 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

05 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

06 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

07 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

08 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

09 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25284 लोग हुए ठीक।

10 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25285 लोग हुए ठीक।

11 सितंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25750, 458 की मौत, 25285 लोग हुए ठीक।

12 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25750, 458 की मौत, 25285 लोग हुए ठीक।

13 सितंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25752, 458 की मौत, 25287 लोग हुए ठीक।

14 सितंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25753, 458 की मौत, 25288 लोग हुए ठीक।

15 सितंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25754, 458 की मौत, 25288 लोग हुए ठीक।

16 सितंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25755, 458 की मौत, 25288 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी