AGRA Unlock Update: आगरा में एक दिन और गुजरा राहत भरा, कोरोना का नया केस नहीं

AGRA Unlock News Update ताजनगरी के कदम राहत की ओर बढ़ रहे हैं। एक और दिन ऐसा गुजरा है जब कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया केस नहीं आया है। मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ त्‍योहार की सरगर्मियां बढ़ रही हैं। सावधानी बनाए रखने की जरूरत है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:14 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:14 AM (IST)
AGRA Unlock Update: आगरा में एक दिन और गुजरा राहत भरा, कोरोना का नया केस नहीं
आगरा में कोरोना वायरस से बचाव को वैक्‍सीन लगवाती युवती।

आगरा, जागरण संवाददाता। मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही दीपों के त्‍योहार की सरगर्मियां बढ़ रही हैं। पिछली साल के मुकाबले इस बार दीपावली का उत्‍साह अलग ही नजर आ रहा है। लोगों के मन में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर डर बना हुआ है, लेकिन आगरा के कदम राहत की ओर धीरे धीरे बढ़ रहे हैं। यूं तो एक अक्‍टूबर को ही आगरा कोरोना वायरस मुक्‍त घोषित कर दिया गया था लेकिन उसके बाद भी एक-एक कर केस आते गए। इधर दुनिया के दूसरे देशों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी हैं। इसलिए संभलकर रहना तो जरूरी है। मंगलवार का दिन भी राहत भरा रहा। एक भी नया मामला नहीं आया और न ही कोई पुराना केस ठीक हुआ है। आगरा में कोरोना वायरस के सक्रिय केस तीन पर बरकरार हैं। आगरा में अब तक कुल संक्रमित 25765 हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 458 है। आगरा में अब तक कुल 25304 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। मंगलवार तक 1894631 लोगों की जांच की जा चुकी है। सोमवार तक 1890471 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। मंगलवार को एक दिन में कुल 4160 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.21 फीसद पर आ गई है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

अक्‍टूबर में ये है आगरा का हाल

01 अक्‍टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।

02 अक्‍टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।

03 अक्‍टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।

04 अक्‍टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25757, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।

05 अक्‍टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25758, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।

06 अक्‍टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25758, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।

07 अक्‍टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25758, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।

08 अक्‍टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25759, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।

09 अक्‍टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25760, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।

10 अक्‍टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25760, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।

11 अक्‍टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25760, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।

12 अक्‍टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25760, 458 की मौत, 25298 लोग हुए ठीक।

13 अक्‍टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25761, 458 की मौत, 25299 लोग हुए ठीक।

14 अक्‍टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25762, 458 की मौत, 25300 लोग हुए ठीक।

15 अक्‍टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25763, 458 की मौत, 25300 लोग हुए ठीक।

16 अक्‍टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25763, 458 की मौत, 25301 लोग हुए ठीक।

17 अक्‍टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25764, 458 की मौत, 25301 लोग हुए ठीक।

18 अक्‍टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25764, 458 की मौत, 25302 लोग हुए ठीक।

19 अक्‍टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25764, 458 की मौत, 25302 लोग हुए ठीक।

20 अक्‍टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25764, 458 की मौत, 25302 लोग हुए ठीक।

21 अक्‍टूबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25765, 458 की मौत, 25302 लोग हुए ठीक।

22 अक्‍टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25765, 458 की मौत, 25302 लोग हुए ठीक।

23 अक्‍टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25765, 458 की मौत, 25303 लोग हुए ठीक।

24 अक्‍टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25765, 458 की मौत, 25303 लोग हुए ठीक।

25 अक्‍टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25765, 458 की मौत, 25304 लोग हुए ठीक।

26 अक्‍टूबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25765, 458 की मौत, 25304 लोग हुए ठीक। 

chat bot
आपका साथी