AGRA Unlock Update: आगरा में राहत की बात, खत्‍म होने की ओर कोरोना वायरस की दूसरी लहर

AGRA Unlock News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में बुधवार को शून्‍य मौत दर्ज हुई। बुधवार को 04 नए केस आए थे। एक्टिव केस घटकर 161 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 25810 पर। मौत का आंकड़ा 450 पर पहुंच चुका है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:22 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:42 PM (IST)
AGRA Unlock Update: आगरा में राहत की बात, खत्‍म होने की ओर कोरोना वायरस की दूसरी लहर
आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज को जाते डॉक्‍टर्स।

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार अब कम हो चुकी है। हालांकि बीते एक साल में आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 450 लोगों की मृत्‍यु सरकारी आंकड़ों में दर्ज हो चुकी है। बुधवार को चार नए केस आए हैं, इससे पहले मंगलवार को चार मामले आए थे। अब तक कुल संक्रमित 25810 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों में कमी आई है, ये 161 हो गए हैं। बुधवार को एक भी मौत न होने से सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 450 पर बरकरार है। आगरा में अब तक कुल 25199 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। बुधवार तक 1068172 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। मंगलवार तक 1060313 लोगों की जांच हो चुकी थी। ठीक होने की दर बढ़कर 97.63 फीसद पर आ चुकी है।

अब हर छह घंटे में कोरोना का एक नया केस

कोरोना की दूसरी लहर में सबसे कम केस सामने आए हैं। अब छह घंटे में कोरोना का एक नया केस मिल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में नए केस कम होने लगे हैं। 24 घंटे में चार नए केस आए हैं। ये दूसरी लहर में अभी तक सबसे कम केस हैं।

कोरोना के चार मरीज हुए ठीक, 8504 के लिए गए सैंपल

24 घंटे में चार मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी तक 25191 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, वैक्सीन केंद्रों के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच की जा रही है। 24 घंटे में 8504 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

जून में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जून, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25545, 421 की मौत, 24856 लोग हुए ठीक।

02 जून, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25569, 422 की मौत, 24884 लोग हुए ठीक।

03 जून, 25 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25594, 423 की मौत, 24943 लोग हुए ठीक।

04 जून, 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25627, 424 की मौत, 24971 लोग हुए ठीक।

05 जून, 44 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25671, 425 की मौत, 24990 लोग हुए ठीक।

06 जून, 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25689, 427 की मौत, 25007 लोग हुए ठीक।

07 जून, 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25703, 429 की मौत, 25028 लोग हुए ठीक।

08 जून, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25716, 432 की मौत, 25044 लोग हुए ठीक।

09 जून, 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25731, 435 की मौत, 25063 लोग हुए ठीक।

10 जून, 22 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25753, 439 की मौत, 25076 लोग हुए ठीक।

11 जून, 25 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25778, 443 की मौत, 25087 लोग हुए ठीक।

12 जून, 10 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25788, 448 की मौत, 25123 लोग हुए ठीक।

13 जून, 8 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25796, 449 की मौत, 25150 लोग हुए ठीक।

14 जून, 6 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25802, 449 की मौत, 25187 लोग हुए ठीक।

15 जून, 4 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25806, 450 की मौत, 25191 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी