AGRA Unlock Update: आगरा में साप्ताहिक बंदी ने थाम रखी है कोरोना की रफ्तार, 200 से कम हुए एक्टिव केस

AGRA Unlock News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में रविवार को एक मौत और दर्ज हुई है। रविवार को 8 नए केस आए हैं। एक्टिव केस घटकर 197 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा अब 25796 पर। मौत का आंकड़ा 449 पर पहुंच चुका है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 09:26 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 01:33 PM (IST)
AGRA Unlock Update: आगरा में साप्ताहिक बंदी ने थाम रखी है कोरोना की रफ्तार, 200 से कम हुए एक्टिव केस
आगरा में नगरीय स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर कोरोना की जांच कराती महिला।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा में साप्ताहिक बंदी के चलते कोरोना के नये मामलों में कमी आइ है। रविवार को कुछ आठ नये केस रिपोर्ट हुए हैं। जबकि मौत का सिलसिला थमा नहीं है। सरकारी आंकड़ों में रविवार को एक मौत दर्ज हुइ है। राहत की बात ये हैं कि आगरा में एक्टिव केस की संख्या 200 से कम हो गइ है। 

गहराई में जाएंगे तो हो सकता है कहानी कुछ और निकले। दरअसल बीते पखवाड़े में आगरा में कोरोना वायरस के नए केसों में कमी दर्ज हो रही है, इसके साथ एक्टिव केस भी कम हो रहे हैं। परसों ही खबर ये भी आई थी कि एसएन मेडिकल कॉलेज में बनाया गया कोविड वार्ड भी सप्‍ताह भर में खाली हो जाएगा, यहां 10 से भी कम मरीज रह गए हैं। इस सब के बीच कोरोना वायरस संक्रमण से मौतें प्रशासनिक रिपोर्ट में इन दिनों ज्‍यादा ही आ रही हैं। गुरुवार और शुक्रवार को चार-चार मौत दर्ज होने के बाद शनिवार को पांच और मौतें होना दर्शाया गया। ये मौत कब और किन की हुईं, यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है। जबकि गौरतलब है कि जिस समय कोरोना संक्रमण शहर में चरम पर था, उस समय एक से तीन ही मौत होना दर्शाया जा रहा था। बहरहाल राहत की बात ये है कि नए केस कम हो रहे हैं, रविवार को 08 नए केस आए हैं। अब तक कुल संक्रमित 25796 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केसों में कमी आई है, ये 197 हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 449 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25150 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। रविवार तक 1043734 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। ठीक होने की दर बढ़कर 97.50 फीसद पर आ चुकी है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

जून में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 जून, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25545, 421 की मौत, 24856 लोग हुए ठीक।

02 जून, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25569, 422 की मौत, 24884 लोग हुए ठीक।

03 जून, 25 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25594, 423 की मौत, 24943 लोग हुए ठीक।

04 जून, 33 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25627, 424 की मौत, 24971 लोग हुए ठीक।

05 जून, 44 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25671, 425 की मौत, 24990 लोग हुए ठीक।

06 जून, 18 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25689, 427 की मौत, 25007 लोग हुए ठीक।

07 जून, 14 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25703, 429 की मौत, 25028 लोग हुए ठीक।

08 जून, 13 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25716, 432 की मौत, 25044 लोग हुए ठीक।

09 जून, 15 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25731, 435 की मौत, 25063 लोग हुए ठीक।

10 जून, 22 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25753, 439 की मौत, 25076 लोग हुए ठीक।

11 जून, 25 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25778, 443 की मौत, 25087 लोग हुए ठीक।

12 जून, 10 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25788, 448 की मौत, 25123 लोग हुए ठीक।

13 जून, 08 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25796, 449 की मौत, 25150 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी