AGRA Unlock Update: आगरा में फिर आने लगे कोरोना वायरस के नए केस, संभलने की जरूरत

AGRA Unlock News Update ताजनगरी में सरकारी आंकड़ों में सोमवार को शून्‍य मौत दर्ज हुई थी। सोमवार को दो नए केस रिपोर्ट हुए हैं। एक्टिव केस बढ़कर 07 पर पहुंचे। कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25752 पर पहुंचा। मौत का आंकड़ा 458 पर पहुंच चुका है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 07:56 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 07:56 AM (IST)
AGRA Unlock Update: आगरा में फिर आने लगे कोरोना वायरस के नए केस, संभलने की जरूरत
आगरा में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस रिपोर्ट होने लगे हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। ये शहर खुशियां मनाने की तैयारियों में है। घरों और कॉलोनियों में गणपति विराजे हुए हैं। इनका विसर्जन होना है। उसके बाद नवरात्र और दशहरा और दीपावली की खुशियों के लिए बाजार आतुर है। फिर शादियों का सीजन भी शुरू होगा। लेकिन अब आप जो भी कर रहे हैं या करने जा रहे हैं, उसमें बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। क्‍योंकि एक बार फिर काेरोना वायरस संक्रमण के नए केस इस शहर में आने लगे हैं। एक दिन शून्‍य रहने के बाद सोमवार को फिर दो नए केस रिपोर्ट हुए हैं। इधर शहर के तमाम कांवेंट स्‍कूल्‍स ने अपनी मनमर्जी चलाते हुए डीआइओएस के आदेश को दरकिनार कर दिया है। नवीं से लेकर 12 तक की कक्षाएं ऑफलाइन शुरू कर दी हैं। यानि बच्‍चों को बाध्‍य किया जा रहा है कि वे स्‍कूल में ही आकर पढ़ें। न अमेरिका से सबक लिया जा रहा है और ना ही केरल से। इनमें से एक स्‍कूल है सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज। इस स्‍कूल ने सोमवार से छात्र-छात्राओं को बुलाना आरंभ कर दिया है। उस स्थिति में, जब बच्‍चों की वैक्‍सीन अभी आई नहीं है। ऐसे में अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है, उन्‍हें समझ नहीं आ रहा है कि इस स्थिति में क्‍या करें।

आगरा में एक्टिव केस सात पर बरकरार

सोमवार को जहां दो नए आए हैं, वहीं दो पुराने ठीक भी हुए हैं। ऐसे में आगरा में एक्टिव केस सात पर बरकरार हैं। आगरा में अब तक कुल संक्रमित 25752 हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 458 पर आ चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25287 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं।

सोमवार तक 1688973 लोगों की जांच हुई है। रविवार तक 1683341 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। सोमवार को एक दिन में कुल 5632 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.19 फीसद पर आ चुकी है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25282 लोग हुए ठीक।

02 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25282 लोग हुए ठीक।

03 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

04 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

05 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

06 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

07 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

08 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

09 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25284 लोग हुए ठीक।

10 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25285 लोग हुए ठीक।

11 सितंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25750, 458 की मौत, 25285 लोग हुए ठीक।

12 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25750, 458 की मौत, 25285 लोग हुए ठीक।

13 सितंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25752, 458 की मौत, 25287 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी