आगरा में आज हुई हैं छह हजार से ज्‍यादा कोरोना वायरस संक्रमण की जांचें, एक्टिव केस चार

AGRA Unlock News Update देश के दूसरे राज्‍यों में कोरोना वायरस संक्रमण के दुबारा से बढ़ते खतरे को देखते हुए आगरा में अब जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। गुरुवार दोपहर जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज कोई नया केस नहीं आया है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 03:05 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 03:05 PM (IST)
आगरा में आज हुई हैं छह हजार से ज्‍यादा कोरोना वायरस संक्रमण की जांचें, एक्टिव केस चार
आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय केस बढ़कर चार हो गए हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। प्रशासन द्वारा गुरुवार दोपहर जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक आज कोई नया केस नहीं आया है लेकिन बीते दिनों के रिकॉर्ड को देखते हुए जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। गुरुवार को छह हजार से ज्‍यादा लोगों के टेस्‍ट हुए हैं। इससे पहले बुधवार को एक नया केस सामने आया था। अब आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के चार एक्टिव केस हैं। इनमें से किसी में भी ओमिक्रोन के लक्षण नहीं पाए गए हैं। आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 25770 पहुंच चुकी हैं। आगरा में अब तक कुल 25308 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 458 है। गुरुवार तक 2079104 लोगों की जांच हो चुकी है। बुधवार तक 2072885 लोगों के टेस्‍ट हो चुके थे। गुरुवार को एक दिन में कुल 6219 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.21 फीसद पर आ गई है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

दिसंबर में ये है आगरा का हाल

01 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25766, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।

02 दिसंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25767, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।

03 दिसंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।

04 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।

05 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।

06 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।

07 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।

08 दिसंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25770, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।

09 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25770, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक। 

chat bot
आपका साथी