Omicron in Agra: आगरा में साढ़े चार हजार लोगों की जांच, कोरोना का नया केस नहीं

AGRA Unlock News Update आगरा में रविवार के दिन करीब साढ़े चार हजार लोगों की जांच की गई है। इनमें से एक भी व्‍यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित नहीं पाया गया है। एयरपोर्ट रेलवे स्‍टेशनों और बस स्‍टैंडों पर सतर्कता बरती जा रही है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:45 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:45 AM (IST)
Omicron in Agra: आगरा में साढ़े चार हजार लोगों की जांच, कोरोना का नया केस नहीं
आगरा में अब दुबारा से कोरोना वायरस संक्रमण की जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है।

आगरा, जागरण संवाददाता। दिसंबर की शुरुआत में ही दो दिन झटका देने के बाद आगरा में अब राहत है। लगातार दो दिन तक दो-दो नए केस कोरोना वायरस संक्रमण के आए थे। रविवार को भी यहां करीब साढ़े चार हजार लोगों की जांच की गई और इनमें से एक भी व्‍यक्ति संक्रमित नहीं निकला है। आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 25769 पहुंच चुकी हैं। आगरा में अब तक कुल 25308 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। सक्रिय केस घटकर तीन हो गए हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 458 है। रविवार तक 2064235 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। शनिवार तक 2059741 लोगों की जांच हो चुकी थी। रविवार को एक दिन में कुल 4494 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.21 फीसद पर आ गई है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

दिसंबर में ये है आगरा का हाल

01 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25766, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।

02 दिसंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25767, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।

03 दिसंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25307 लोग हुए ठीक।

04 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक।

05 दिसंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25769, 458 की मौत, 25308 लोग हुए ठीक। 

chat bot
आपका साथी