AGRA Unlock Update: आगरा में फिर कोरोना वायरस का एक नया केस, एक पुराना हुआ ठीक

AGRA Unlock News Update आगरा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक और केस रिपोर्ट हुआ है। इसके साथ ही एक पुराना संक्रमित ठीक होकर घर लौटा। ऐसे में एक्टिव केसों की संख्‍या नौ पर बरकरार है। आगरा में कुल कोरोना संक्रमित 25756 हो चुके हैं।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:15 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:15 AM (IST)
AGRA Unlock Update: आगरा में फिर कोरोना वायरस का एक नया केस, एक पुराना हुआ ठीक
आगरा में कोरोना वायरस के एक्टिव केस नौ पर बरकरार हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में कोरोना वायरस संक्रमण बीते महीनों में लगभग थम सा गया था। अब वो दौर शुरू हो गया है, जब एक-एक कर नए केस रिपोर्ट हो रहे हैं। पहली लहर खत्‍म होने के बाद दूसरी लहर की शुरुआत में भी ऐसा ही देखने को मिला था। हालांकि तब और अब में ये अंतर है कि उस समय वैक्‍सीन नहीं आई थी। वर्तमान में आगरा की लगभग आधी आबादी वैक्‍सीन की दोनों डोज ले चुकी है। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर आ रही रिपोर्टों के मुताबिक वैक्‍सीन कोरोना, दुबारा से होने की गारंटी नहीं लेती, बल्कि कोरोना वायरस संक्रमण में होने वाले जानलेवा खतरे के जरूर कम कर देती है। इसलिए वैक्‍सीन लगने के बाद भी सावधानी बरतना नहीं छोड़ना है।

आगरा में एक्टिव केस नौ पर बरकरार

शनिवार को एक और केस आया है, वहीं एक पुराना संक्रमित ठीक हुआ है। इससे पहले शुक्रवार को कोई मामला नहीं आया था। अब आगरा में एक्टिव केस नौ हो चुके हैं। आगरा में अब तक कुल संक्रमित 25756 हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों में मृतक संख्‍या 458 पर आ चुकी है। आगरा में अब तक कुल 25289 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। शनिवार तक 1726127 लोगों के टेस्‍ट हो चुके हैं। शुक्रवार तक 1719411 लोगों की जांच हो चुकी थी। शनिवार को एक दिन में कुल 6716 सैंपल जांचे गए हैं। ठीक होने की दर 98.18 फीसद पर आ चुकी है।

एम्बुलेंस सेवाएं

108 सेवा- 35

ALS सेवा- 02

102 सेवा- 44

सितंबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25282 लोग हुए ठीक।

02 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25282 लोग हुए ठीक।

03 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

04 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

05 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

06 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

07 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

08 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25283 लोग हुए ठीक।

09 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25284 लोग हुए ठीक।

10 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25748, 458 की मौत, 25285 लोग हुए ठीक।

11 सितंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25750, 458 की मौत, 25285 लोग हुए ठीक।

12 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25750, 458 की मौत, 25285 लोग हुए ठीक।

13 सितंबर 2 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25752, 458 की मौत, 25287 लोग हुए ठीक।

14 सितंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25753, 458 की मौत, 25288 लोग हुए ठीक।

15 सितंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25754, 458 की मौत, 25288 लोग हुए ठीक।

16 सितंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25755, 458 की मौत, 25288 लोग हुए ठीक।

17 सितंबर 0 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25755, 458 की मौत, 25288 लोग हुए ठीक।

18 सितंबर 1 नए, कुल कोरोना संक्रमित 25756, 458 की मौत, 25289 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी