परीक्षा से पहले ही 'फेल' हुआ विवि, छात्र का भविष्य खतरे में

- 31 दिसंबर तक भरे जाने थे फॉर्म, विवि नहीं दे पाया छात्रों का डाटा - स्नातक प्रथम वर्ष के अधिकांश छात्र नहीं भर पाए फॉर्म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 08:00 AM (IST)
परीक्षा से पहले ही 'फेल' हुआ विवि, छात्र का भविष्य खतरे में
परीक्षा से पहले ही 'फेल' हुआ विवि, छात्र का भविष्य खतरे में

आगरा, जागरण संवाददाता। आंबेडकर विवि प्रशासन मुख्य परीक्षा समय पर कराने के अपने पहले दावे में ही फेल हो गया है। 31 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी, लेकिन विवि स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों की सूची ही जारी नहीं कर सका है।

विवि की मुख्य परीक्षा एक मार्च से होनी है। इसके लिए विवि ने 24 से 31 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि घोषित की गई थी। स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र फॉर्म भरने के लिए कॉलेज में पहुंच गए, लेकिन उन्हें पता चला कि अभी तक विवि ने उनका डाटा ही जारी नहीं किया है। एक-एक दिन करके 31 दिसंबर आ गया, लेकिन विवि डाटा जारी नहीं कर पाया। डाटा न होने के चलते छात्रों के एमआइएस जनरेट नहीं हो सके हैं और वह फॉर्म नहीं भर पाए हैं। फॉर्म न भरने से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। परीक्षा नियंत्रक ओम प्रकाश सिंह का कहना है कि जिन कॉलेजों के फॉर्म नहीं भर पाए हैं, उनकी जानकारी की जा रही है। जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा। यह था परीक्षा कार्यक्रम

- 22 दिसंबर तक स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों का डाटा एजेंसी को देना था।

- 27 जनवरी तक सभी छात्रों के एमआइएस जनरेट होने थे।

- 21 दिसंबर से फीस जमा करने की प्रक्रिया शुरू होनी थी।

- 24 से 31 दिसंबर तक बिना लेट फीस भरे जाने थे फॉर्म पहले से ही देरी से चल रही है प्रक्रिया

फॉर्म भरने की प्रक्रिया पहले ही चार महीने की देरी से शुरू हुई है। विवि के शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार अगस्त तक विवि को फॉर्म भरने का काम पूरा करना था, लेकिन यह काम दिसंबर तक पूरा नहीं हो पाया है। विवि प्रशासन 31 दिसंबर तक स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों का डाटा जारी नहीं कर पाया। इस कारण अधिकांश कॉलेजों के फॉर्म नहीं भरे जा सके हैं।

आशुतोष पचौरी, महामंत्री सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन

chat bot
आपका साथी