Flight from Agra: फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद में ही बीत गया आगरा में पर्यटन सीजन

Flight from Agra ताजनगरी में अक्टूबर से मार्च तक रहता है पर्यटन सीजन। डीजीसीए ने 31 मार्च तक स्थगित कर दीं अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट। जनवरी 2020 में चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के साथ ही पर्यटन काराेबार प्रभावित होना शुरू हो गया था।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 01:14 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 01:14 PM (IST)
Flight from Agra: फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद में ही बीत गया आगरा में पर्यटन सीजन
डीजीसीए ने फ्लाइट पर रोक 31 मार्च तक बढ़ा दी है। प्रतीकात्मक फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। ताजनगरी में पर्यटन सीजन में कारोबारी इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने का इंतजार ही करते रहे और पूरा पर्यटन सीजन बीत गया। उम्मीद थी कि वैक्सीनेशन की शुरुआत के बाद मार्च में इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू होने पर पर्यटकों का दोबारा आना शुरू होगा, लेकिन डायरेक्टरेट जनरल आफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने फ्लाइट पर रोक 31 मार्च तक बढ़ा दी है। इसके बाद आफ सीजन शुरू होगा, जिससे पर्यटन कारोबारियों को फिलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

आगरा का पर्यटन कारोबार विदेशी पर्यटकों पर अधिक निर्भर करता है। जनवरी, 2020 में चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के साथ ही पर्यटन काराेबार प्रभावित होना शुरू हो गया था। 17 मार्च, 2020 को देशभर के स्मारक बंद कर दिए गए थे। इसके साथ ही पर्यटन कारोबार ठप हो गया था। 188 दिनों की रिकार्ड बंदी के बाद ताजमहल व आगरा किला 21 सितंबर, 2020 को खोले गए। तभी से पर्यटन कारोबारी कोरोना काल में सर्वाधिक प्रभावित रहे पर्यटन उद्योग को बचाने के लिए सरकार से फ्लाइट शुरू करने व टूरिस्ट वीजा सर्विस शुरू करने की आस लगाए हैं। डीजीसीए द्वारा इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने की डेट तो बताई नहीं जाती, हर माह उस पर लगी रोक की समयावधि बढ़ा दी जाती है। करीब एक वर्ष से खाली बैठे पर्यटन कारोबारियों का धैर्य भी इससे जवाब देने लगा है। डीजीसीए द्वारा 31 मार्च तक इंटरनेशनल फ्लाइट पर लगी रोक को बढ़ा दिया गया है। अप्रैल से सितंबर तक आगरा में आफ सीजन रहता है, जिसमें गर्मी के चलते विदेशी पर्यटक बहुत कम आते हैं।

खाली बैठे-बैठे अब धैर्य जवाब देने लगा है। एक वर्ष से कोई काम नहीं है। कोई कब तक घर में बैठे रहकर खा सकता है। सरकार को पर्यटन कारोबारियों की तरफ ध्यान देना चाहिए। घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना उचित है, लेकिन विदेशी पर्यटकों के बगैर आगरा का पर्यटन कारोबार नहीं चल सकता है।

-राजेश शर्मा, सचिव टूरिज्म गिल्ड आफ आगरा

ताजमहल की रिकार्ड बंदी के बाद पर्यटन सीजन से उम्मीद थी, लेकिन इंटरनेशनल फ्लाइट स्थगित रहने और टूरिस्ट वीजा सर्विस की शुरुआत नहीं किए जाने से पर्यटन कारोबार उबर नहीं सका है। सरकार ने आर्थिक पैकेज, बजट में पर्यटन की अनदेखी की, जबकि इससे विदेशी मुद्रा में काफी राजस्व प्राप्त होता है।

-शमसुद्दीन, अध्यक्ष एप्रूव्ड टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन

हाईलाइटर

-17 मार्च से देशभर के स्मारक बंद किए गए।

-23 मार्च से इंटरनेशनल फ्लाइट स्थगित की गईं।

-21 सितंबर को ताजमहल 188 दिनों की रिकार्ड बंदी के बाद खुला। 

chat bot
आपका साथी