देश में सातवा प्रदूषित शहर रहा आगरा,सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार 318 रहा एक्यूआइ

सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार 31

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 05:05 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 05:05 AM (IST)
देश में सातवा प्रदूषित शहर रहा आगरा,सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार 318 रहा एक्यूआइ
देश में सातवा प्रदूषित शहर रहा आगरा,सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार 318 रहा एक्यूआइ

आगरा, जागरण संवाददाता। गुरुवार को आगरा देश के प्रदूषित शहरों में सातवें और प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 318 दर्ज किया गया, जो बुधवार के एक्यूआइ 317 से अधिक था। वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्थिति में रही। सबसे अधिक प्रदूषित शहर कानपुर रहा।

संजय प्लेस के आटोमेटिक मानीटरिंग स्टेशन के आकड़ों के आधार पर सीपीसीबी प्रतिदिन आगरा में वायु गुणवत्ता की स्थिति पर रिपोर्ट जारी करता है। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार वायु गुणवत्ता एक्यूआइ 0-50 तक रहने पर अच्छी, 51-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम, 201-300 तक खराब और 301-400 तक बहुत खराब रहती है। गुरुवार को आगरा में हवा में घुली कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 20 गुना से अधिक रही। अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के पाच गुना से अधिक रही।

सीपीसीबी के प्रभारी अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि आगरा की हवा में अति सूक्ष्म कणों की मात्रा बढ़ी हुई रहने की वजह निर्माण कार्यो में मानकों का पालन नहीं होना है। निर्माण स्थलों पर पानी का छिड़काव नहीं किए जाने से धूल उड़कर हवा को प्रदूषित करती रहती है। यह शहर रहे प्रदूषित

क्रम, शहर, एक्यूआइ, स्थिति

1, कानपुर, 390, बहुत खराब

2, लखनऊ, 375, बहुत खराब

3, ग्वालियर, 340, बहुत खराब

4, बुलंदशहर, 331, बहुत खराब

5, धौरेरा, 329, बहुत खराब

6, पटना, 319, बहुत खराब

7, आगरा, 318, बहुत खराब बुखार के 103 मरीजों की स्क्रीनिग

आगरा,जागरण संवाददाता। मौसम बदलने से सर्दी जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। गुरुवार को सरोजनी नायडू (एसएन) मेडिकल कालेज की ओपीडी में 103 बुखार के मरीजों की स्क्रीनिग की गई। ओपीडी में 239 मरीजों को परामर्श दिया गया।

एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में ट्राएज ओपीडी संचालित है, यहां बुखार, सर्दी जुकाम के 103 मरीजों की स्क्रीनिग की गई। संदिग्ध मरीजों की कोरोना की जांच कराई गई।

chat bot
आपका साथी