बारिश ने दूसरे दिन भी रोकी ट्रेनों की रफ्तार

आगरा: कई जगह ट्रैक पर पानी भरने से शुक्रवार को भी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा। कई ट्रेन दस घंटे तक की देरी से चलीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Jul 2018 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jul 2018 06:40 PM (IST)
बारिश ने दूसरे दिन भी रोकी ट्रेनों की रफ्तार
बारिश ने दूसरे दिन भी रोकी ट्रेनों की रफ्तार

जागरण संवाददाता, आगरा: कई जगह ट्रैक पर पानी भरने से शुक्रवार को भी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा। यहां ट्रेनें 10 घंटे तक विलंब से चलीं। इससे यात्री बेहाल और परेशान नजर आए।

गुरुवार रात को भी बारिश होने से से शुक्रवार को भी ट्रेन घंटों लेट चलीं। कामाख्या चंडी धाम एक्सप्रेस 9:30 घंटे और अवध एक्सप्रेस आठ घंटे तक विलंब से चलीं। अन्य प्रमुख ट्रेनों का भी हाल यही रहा। शताब्दी एक्सप्रेस 1:10 घंटा, कोटा-पटना एक्सप्रेस 4:40 घंटा तक विलंब से चलीं। इससे स्टेशनों पर ट्रेनों का इंतजार करते हुए यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

यह ट्रेन विलंब से चलीं

आगरा कैंट स्टेशन: डाउन रूट

उप्र संपर्क क्रांति, 1:45 घंटा

जीटी एक्सप्रेस, 2:22 घंटा

गोंडवाना एक्सप्रेस, 1:43 घंटा

इलाहाबाद-जेपी एक्सप्रेस, 1:32 घंटा

श्रीधाम एक्सप्रेस, 1:25 घंटा

महाकौशल एक्सप्रेस, 2:00 घंटा

सचखंड एक्सप्रेस, 40 मिनट

उत्तराखंड एक्सप्रेस, 20 मिनट

आगरा कैंट स्टेशन: अप रूट

शताब्दी एक्सप्रेस, 1:10 घंटा

कोटा-पटना एक्सप्रेस, 4:40 घंटा

सुशासन एक्सप्रेस, 3:41 घंटा

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 1:00 घंटा

पंजाब मेल, 50 मिनट

स्वर्णजयंती एक्सप्रेस, 50 मिनट

एसी एपी एक्सप्रेस, 30 मिनट

ताज एक्सप्रेस, 20 मिनट

आगरा फोर्ट स्टेशन

कामाख्या चंडी धाम एक्सप्रेस, 9:30 घंटा

अवध एक्सप्रेस, 8:00 घंटा

अहमदाबाद-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस, 1:20 घंटा

मरुधर एक्सप्रेस, 4:20 घंटा

-------

बिजली गुल होने से बंद हुए पंखे व एस्कलेटर

आगरा कैंट स्टेशन पर दोपहर 1:56 बजे के करीब बिजली गुल हो गई। इससे वहां लगे सभी पंखे बंद हो गए। वेटिंग रूम में भी अंधेरा छा गया। प्लेटफार्म नंबर एक पर लगा एस्कलेटर भी बंद हो गया। इससे बुजुर्गो को सीढि़यां चढ़कर ऊपर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जनरेटर चलने से स्टेशन पर डिस्प्ले बोर्ड तो चालू हो गए, लेकिन पंखे बंद ही रहे।

chat bot
आपका साथी