अच्‍छी है ये खबर, यात्री सेवा की रैंकिंग में आगरा मंडल को मिला ये स्‍थान Agra News

चौथे स्थान पर रहा आगरा मंडल। रतलाम मंडल अव्वल प्रयागराज दसवें स्थान पर।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 10:31 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 10:53 PM (IST)
अच्‍छी है ये खबर, यात्री सेवा की रैंकिंग में आगरा मंडल को मिला ये स्‍थान Agra News
अच्‍छी है ये खबर, यात्री सेवा की रैंकिंग में आगरा मंडल को मिला ये स्‍थान Agra News

आगरा, जागरण संवाददाता। रेलवे यात्री सुविधा और माल ढुलाई के इंतजामों की टॉप टैन रैंकिंग में उत्तर मध्य रेलवे के दो मंडल को ही स्थान मिला है। इस रैंकिंग में आगरा मंडल चौथे स्थान पर और प्रयागराज दसवें स्थान पर है। मध्यप्रदेश के रतलाम मंडल को अव्वल स्थान मिला है।

उत्तर मध्य रेलवे के जीएम राजीव चौधरी ने बताया कि रेलवे बोर्ड की परफार्मेंस इंडीकेटर (केपीआइ) रैंकिंग में 68 मंडलों का सर्वे किया गया। कई महीने चले सर्वे के बाद अगस्त में टॉप टेन की लिस्ट जारी की गई। इसमें 89.9 फीसद के साथ आगरा मंडल चौथे स्थान पर रहा। 87.1 फीसद अंकों के साथ इलाहाबाद दसवें स्थान पर आया। उन्होंने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में मानव रहित क्रासिंग खत्म कर दी गई है। अधिकतर रेलवे ट्रैक का नवीनीकरण कर दिया गया है। इससे ट्रेनों की औसत गति बढ़ गई है। सिग्नल फेल्योर की संख्या भी कम हुई है। इलेक्ट्रिक लोको की संख्या बढ़ाने के साथ ओएचई का फेल्योर कम हुआ है। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का समय पालन सुधरा है।

उन्होंने कहा कि जोन के दो मंडल टॉप टेन में आना ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस रैंकिंग के बाद आगे और बेहतर करने का प्रयास जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी